ाजधानी ट्रेन से लाखों रुपये का गांजा बरामद
गुप्त सूचना के आधार पर अनारा आरपीएफ ने राजधानी ट्रेन से लाखों रुपये का गांजा बरामद किया.
पुरुलिया. गुप्त सूचना के आधार पर अनारा आरपीएफ ने राजधानी ट्रेन से लाखों रुपये का गांजा बरामद किया. आरपीएफ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार शाम भुवनेश्वर नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में गांजा तस्करी होने की सूचना प्राप्त हुई थी. इसके बाद आरपीएफ द्वारा ट्रेन की तलाशी ली जा रही थी. तलाशी के दौरान ट्रेन के कोच नंबर 226761 में आरपीएफ ने नीले रंग का ट्रॉली बैग देघा जिसके एक हिस्से की चेन खुली हुई थी व उसमें कुछ पैकेट रखे हुए थे. ट्रेन जैसे ही अनारा पहुंची आरपीएफ द्वारा पूरी सुरक्षा के साथ बैग को उतारा गया. आरपीएफ ने बताया इस बैग में से 13 किलो 53 ग्राम गांजा अलग-अलग चार भागों में बांट कर इस ट्रॉली बैग में रखा गया था. इस ट्रॉली बैग का कोई दावेदार सामने नहीं आया है. आरपीएफ ने गांजे का अनुमानिक मूल्य 130530 रुपये बताया है. आरपीएफ द्वारा पूरी प्रक्रिया करने के बाद गांजे को जीआरपी के हवाले कर दिया गया . जीआरपी ने नियमों के तहत रविवार को इसे पुरुलिया की अदालत में पेश किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है