हत्या के आरोप में कचरा चुनने वाला गिरफ्तार, उसके साथी की है तलाश
चोरों को रोकने पर कांचरापाड़ा के एक निवासी को जान से हाथ धोना पड़ा.
कांचरापाड़ा. चोरों को रोकने पर कांचरापाड़ा के एक निवासी को जान से हाथ धोना पड़ा. इस घटना में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. उसके साथी की तलाश जारी है. गिरफ्तार शख्स का नाम मोहम्मद फारूक है. वह कांकीनाड़ा का रहने वाला है. पुलिस ने उसके खिलाफ हत्या और लूट का मामला दर्ज किया है. जानकारी के अनुसार, मृतक सुनील साव कांचरापाड़ा नगर पालिका के वार्ड नंबर 4 का निवासी और पेशे से राजमिस्त्री था. आरोप है कि गुरुवार को फारूक और उसका एक साथी सुनील के घर चोरी करने गये थे. घटना के वक्त घर पर कोई नहीं था. सुनील और उसकी पत्नी काम पर गये थे. दोपहर को सुनील घर लौटा, तो देखा कि पीछे का दरवाजा कटा हुआ है. अंदर दो लोग घर में चोरी कर रहे थे. यह देख सुनील ने उन्हें रोकने की कोशिश की. दोनों आरोपियों ने सुनील को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी, जिससे सुनील की मौत हो गयी. इसके बाद शव को नहर में फेंक भाग गये. जब सुनील की पत्नी घर लौटी, तो देखा कि घर सामान बिखरे पड़े हैं. बाहर आयी तो नहर में पति का शव तैरता देख कर चीखने लगी. मौके पर जमा हुए स्थानीय लोगों ने पुलिस को खबर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. उधर, मामले की जांच में जुटी पुलिस ने फारूक नामक युवक को गिरफ्तार किया है. वह कागज चुनने का काम करता है. अब उसके साथी को बीजपुर थाने की पुलिस तलाश रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है