गार्डेनरीच : अधेड़ की हत्या के आरोप में दो गिरफ्तार

गार्डेनरीच थाना अंतर्गत बंगला बस्ती इलाके में एक अधेड़ की हत्या का आरोप कई लोगों पर लगा है. घटना को लेकर इलाके में तनाव की स्थिति है

By Prabhat Khabar News Desk | April 6, 2024 10:16 PM

कोलकाता. गार्डेनरीच थाना अंतर्गत बंगला बस्ती इलाके में एक अधेड़ की हत्या का आरोप कई लोगों पर लगा है. घटना को लेकर इलाके में तनाव की स्थिति है. मृतक की शिनाख्त मोहम्मद अनीस (49) के रूप में हुई है. हत्या के आरोप में पुलिस ने पड़ोस में रहने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के नाम मोहम्मद आरिफ और तब्बसुम आरा उर्फ नेहा है.पुलिस के अनुसार, मोहम्मद अतीफ (25) नामक एक युवक ने अपने पिता (अनीस) की हत्या का आरोप लगाते हुए गार्डेनरीच थाने में शिकायत दर्ज करायी है. शिकायत में उसने आरोप लगाया कि गत शुक्रवार की रात करीब 10.20 बजे पड़ोस में रहने वाले नैयर सुल्तान, मोहम्मद आरिफ, नेहा, पूनम और बादामतली इलाके के निवासी जावेद, आफताब, तहसीन और आरिश ने लोहे के रॉड, लाठी व अन्य सामानों से उसके पिता पर हमला किया. उसका भाई अपने पिता को बचाने गया, तब उसपर भी हमला हुआ. घटना के बाद अनीस को एसएसकेएम हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत करार दिया. पुलिस ने मामले को लेकर भारतीय दंड विधान की धारा 302 (हत्या) समेत अन्य धाराओं के तहत शिकायत दर्ज कर जांच शुरू की और नामजद आरोपियों में से दो को गिरफ्तार कर लिया. सूत्रों के अनुसार, अनीस और उसके पड़ोस में रहने वाले अन्य एक परिवार के साथ विवाद चल रहा था. बताया जा रहा है कि अनीस के घर में पड़ोसी के घर के पाइप से पानी टपकता था. इसको लेकर प्राय: दोनों परिवार के लोगों में बहस होती थी, लेकिन गत शुक्रवार की रात को विवाद बढ़ गया और झड़प में अनीस की मौत हो गयी.

Next Article

Exit mobile version