गैस सिलिंडर में लगी आग प्रधानाध्यापिका सहित दो हुईं जख्मी
प्राथमिक विद्यालय में रसोई गैस सिलिंडर की पाइप से गैस लीक होने के बाद आग लग गयी
लिलुआ के घुघुपाड़ा स्थित एक स्कूल की घटना संवाददाता, हावड़ा. लिलुआ थाना अंतर्गत भट्टनगर के घुघुपाड़ा इलाके में स्थित शारदामणि प्राथमिक विद्यालय में रसोई गैस सिलिंडर की पाइप से गैस लीक होने के बाद आग लग गयी. इस आग में स्कूल की प्रधानाध्यापिका तापसी गोस्वामी और महिला सहायक शिक्षिका एमोली साहा झुलस गयीं. दोनों को कोलकाता मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है. दोनों की हालत गंभीर है, जबकि स्कूल के सभी बच्चे सुरक्षित हैं. इस घटना के तुरंत बाद बच्चों को छुट्टी दे दी गयी. जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 6.45 बजे बच्चे प्रार्थना करके अपने क्लास रूम में जा रहे थे. इसी समय एक कमरे से आवाज सुनायी दी. स्कूल के शिक्षक उस कमरे की तरफ भागे. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पाइप से गैस लीक होने के बाद सिलिंडर में आग लग गयी और इसी आग की चपेट में दोनों आ गयी थीं. इस कमरे में बच्चों के लिए मिड डे मील बनाया जाता था. शिक्षकों ने बताया कि तापसी और एमोली चाय बना रही थीं और इसी समय यह हादसा हुआ. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकलकर्मी वहां पहुंचे और सिलिंडर में लगी आग को बुझा दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है