20.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएसपी के ब्लास्ट फर्नेस में हुआ गैस रिसाव, काम करते समय पांच इस्पातकर्मी बीमार

दुर्गापुर इस्पात संयंत्र (डीएसपी) एक के बाद एक हो रहे हादसों के काले साये से उबर नहीं पा रहा है.

ब्लास्ट फर्नेस के सक्शन पाइप के पास विषाक्त गैस की जद में आकर अचेत हुए कर्मचारी एक कर्मचारी की हालत मिशन अस्पताल में गंभीर, रखा गया वेंटिलेटर पर

दुर्गापुर.

दुर्गापुर इस्पात संयंत्र (डीएसपी) एक के बाद एक हो रहे हादसों के काले साये से उबर नहीं पा रहा है. इस क्रम में डीएसपी के अंदर फिर अवांछित स्थिति बनी. संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस से गैस का रिसाव हो गया, जिससे वहां काम कर रहे पांच कर्मचारी बीमार हो गये. बीमार इस्पातकर्मियों को तुरंत दुर्गापुर के मेन अस्पताल में दाखिल कराया गया. वहां गंभीर रूप से बीमार एक श्रमिक को मिशन अस्पताल रेफर कर दिया गया. घटना से पूरे संयंत्र में दहशत फैल गयी. घटना शुक्रवार की रात करीब 8:00 बजे की है. संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस में सक्शन पाइप के समीप कुछ श्रमिक काम कर रहे थे. मिली जानकारी के मुताबिक तभी वहां से सक्शन पाइप लीक होने लगी. पाइप से कार्बन मोनोक्साइड गैस का रिसाव होने लगा. गैस की जद में आने से वहां कार्यरत दो स्थायी कर्मचारी परिमल मंडल व सुनील हाजरा और तीन अस्थायी कर्मचारी विकास कपारी, टोटन खवास व नूर आलम जमादार अचेत होकर गिर पड़े. यह देख कर कर्मचारियों व श्रमिकों में हड़कंप मच गया. तुरंत संयंत्र के अधिकारी को सूचना दी गयी. फिर अचेत पड़े श्रमिकों को तुरंत दुर्गापुर मेन अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया. वहां गंभीर रूप से बीमार परिमल मंडल को मिशन अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहां उसे लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रख कर ऑक्सीजन दी जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार बाकी चार श्रमिकों की हालत दुर्गापुर मेन अस्पताल में इलाज से सुधरी है. चारों श्रमिक होश में आ गये हैं.

संयंत्र में लगातार एक के बाद एक हो रहे हादसों से इस्पातकर्मियों में भय का माहौल है. वहीं, गैस रिसाव की ताजा घटना को लेकर सात ट्रेड यूनियनों के संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधियों ने संयंत्र के मेंटेनेंस विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया.

दावा किया कि बीते 10 दिनों से ब्लास्ट फर्नेस से गैस रिसाव हो रहा था, जिससे मेंटेनेंस विभाग को अवगत कराया गया था. फिर भी लीकेज रोकने या मरम्मत की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया. डीएसपी इंटक के संयुक्त सचिव रजत दीक्षित ने बताया कि सूचना देने के बावजूद संबद्ध विभाग ने लीकेज रोकने का उपाय समय रहते नहीं किया, जिससे कर्मचारी बीमार पड़ गये. घटना के बारे में संयंत्र के उच्चाधिकारियों को बताया जायेगा. संयुक्त मोर्चा की ओर से डीएसपी में हादसों को रोकने के लिए विभागीय अधिकारियों से जरूरी कदम उठाने की अपील की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें