ओवरब्रिज पर गार्डवाल से भिड़ा गैस टैंकर, लगी आग

ओवरब्रिज पर गार्डवाल से भिड़ा गैस टैंकर

By Prabhat Khabar News Desk | March 27, 2024 9:35 PM

रानीगंज.

रानीगंज के मंगलपुर ओवरब्रिज पर बुधवार दोपहर गैस भरा एक टैंकर गार्डवाल से टकरा गया, जिससे उसमें आग लग गयी. खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल विभाग को सूचना दी. सूचना पाकर इंजन के साथ दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया. मिली जानकारी के अनुसार, दुर्गापुर से भारत पैट्रोलियम गैस का एक टैंकर आसनसोल की तरफ जा रहा था. इसी दौरान ओवरब्रिज पर टैंकर अनियंत्रित होकर गार्डवाल से टकरा गया और उसमें आग लग गयी. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सामने जा रहे एक अन्य वाहन को बचाने के चक्कर यह दुर्घटना हुई. घटना में टैंकर के चालक को भी चोट लगी है.

Next Article

Exit mobile version