पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक ने जमालपुर-भागलपुर-साहिबगंज खंड का किया निरीक्षण, दिये सुझाव
पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक मिलिंद के देऊस्कर ने सुरक्षा पहलुओं और यात्री सुविधाओं की स्थिति की जांच करने के लिए शुक्रवार को पूर्व रेलवे के मालदा मंडल के किऊल-जमालपुर-भागलपुर-साहिबगंज-बरहरवा खंड का गहन निरीक्षण किया.
सुरक्षा पहलुओं व सुविधाओं का हाल देखा
संवाददाता, कोलकाता
पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक मिलिंद के देऊस्कर ने सुरक्षा पहलुओं और यात्री सुविधाओं की स्थिति की जांच करने के लिए शुक्रवार को पूर्व रेलवे के मालदा मंडल के किऊल-जमालपुर-भागलपुर-साहिबगंज-बरहरवा खंड का गहन निरीक्षण किया.
इस दौरान उन्होंने मंडल के अधिकारियों को सुविधाओं और सुरक्षा को बढ़ाने की दिशा में कई महत्वपूर्ण सुझाव दिये. शुक्रवार सुबह जीएम किउल स्टेशन से जमालपुर तक इंस्पेक्शन ट्रेन से निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने जमालपुर स्टेशन का निरीक्षण किया. साथ ही अमृत भारत स्टेशन के काम की प्रगति का भी निरीक्षण किया.
इस दौरान उन्होंने मुंगेर के विधायक प्रणव कुमार और यात्री संघ के विभिन्न प्रतिनिधियों से मुलाकात की. जीएम ने स्थानीय विधायक प्रणव कुमार को अमृत भारत स्टेशन की योजना के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी.
भागलपुर स्टेशन पर उन्होंने यात्री सुविधाओं, ओएसओपी (एक स्टेशन एक उत्पाद) स्टॉल, रनिंग रूम, कोचिंग सुविधाओं, भागलपुर बाइपास लाइन और यार्ड रिमॉडलिंग कार्य का निरीक्षण किया. पीरपैंती, साहिबगंज स्टेशन पर चल रहे अमृत भारत स्टेशन योजना के कार्य की प्रगति, बरहरवा स्टेशन पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग केबिन और सुरक्षा उपकरणों का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ पूर्व रेलवे के मुख्यालय के प्रमुख अधिकारी, डीआरएम, मालदा और मालदा मंडल के शाखा अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है