हुगली. रविवार को धर्मतला में तृणमूल का शहीद दिवस कार्यक्रम ‘एकुशे जुलाई’ आयोजित होगा. इससे पहले हुगली के सप्तग्राम में पोस्टर लगे पाये गये, जिसमें लिखा है कि 21 जुलाई को डिम-भात खाने धर्मतला जाने से पहले बीमा करवा लेना आवश्यक है.’
हुगली के पोलबा-दादपुर ब्लॉक के विभिन्न जगहों पर पोस्टर लगाये गये हैं. इसे लेकर तृणमूल और भाजपा में जुबानी जंग शुरू हो गयी है. तृणमूल का आरोप है कि इस पोस्टर के पीछे भाजपा का हाथ है. हालांकि भाजपा ने आरोपों को खारिज कर दिया.
भाजपा के हुगली संगठनात्मक जिला के महासचिव सुरेश साव ने कहा था कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा है कि 21 जुलाई को जो उच्छे, चिंगड़ी, लंका, बैंगन, पटल लेकर लोग धर्मतला पहुंचेंगे, उनके घरों के सामने भाजपा कार्यकर्ता झंडा लेकर खड़े रहेंगे.
चुंचुड़ा के तृणमूल कांग्रेस के विधायक असित मजूमदार ने कहा कि भाजपा के कुछ उपद्रवी गुटों ने इस घटना को अंजाम दिया है. बीमा किसे चाहिएये, यह 21 तारीख को बंगाल की जनता देखेगी. इधर, भाजपा के सुरेश ने कहा कि यह पोस्टर भाजपा की गुटबाजी का नतीजा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है