घाटाल : तृणमूल-भाजपा समर्थकों में झड़प, नौ जख्मी

श्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत घाटाल के मनसूका दो नंबर अंचल के गंगाप्रसाद गांव में लोकसभा चुनाव नतीजे घोषित होने के बाद तृणमूल और भाजपा समर्थकों में झड़प होने से नौ लोग जख्मी हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | June 7, 2024 1:04 AM

प्रतिनिधि, खड़गपुर

पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत घाटाल के मनसूका दो नंबर अंचल के गंगाप्रसाद गांव में लोकसभा चुनाव नतीजे घोषित होने के बाद तृणमूल और भाजपा समर्थकों में झड़प होने से नौ लोग जख्मी हो गये. घायलों में तृणमूल के चार व भाजपा के पांच समर्थक शामिल हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद से इलाके में दहशत व तनाव है. दोनों पक्षों ने मामले को लेकर शिकायत की है. इलाके के ब्लाॅक स्तर के तृणमूल नेता आशीष हुदाईत का कहना है कि चुनाव में घाटाल सहित बंगाल की कई सीटों पर हार जाने से भाजपा समर्थक बौखला गये हैं. उन्होंने इलाके में बमबाजी की. तृणमूल के चार समर्थकों की झोपड़ियों जला दी गयीं. तृणमूल समर्थकों पर हमला किया गया. वहीं, घाटाल से भाजपा के टिकट पर चुनाव हारने वाले उम्मीदवार हिरण्मय चटर्जी का कहना कि चुनावी नतीजे आने के बाद से तृणमूल कार्यकर्ता भाजपा समर्थकों को निशाना बनाते हुए उन पर हमला कर रहे हैं. तृणमूल समर्थकों के हमले में पांच भाजपा समर्थक जख्मी हो गये. उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति अपना मत किसी भी राजनीतिक दल को देने के लिए स्वतंत्र है. चुनाव खत्म होने के बाद हार जाने वाली पार्टी के कार्यकर्ताओं-समर्थकों पर हमला अपना अनुचित है. हिरण्मय ने घायल भाजपा समर्थकों से मुलाकात भी की. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version