सड़क विवाद में युवती को पीटा, वीडियो वायरल

सिंगूर की बेड़ाबेड़ी ग्राम पंचायत के दक्षिणपाड़ा इलाके में सड़क निर्माण को लेकर हुए विवाद में एक महिला की सामूहिक पिटाई का मामला सामने आया है

By Prabhat Khabar News Desk | July 31, 2024 1:35 AM

हुगली. सिंगूर की बेड़ाबेड़ी ग्राम पंचायत के दक्षिणपाड़ा इलाके में सड़क निर्माण को लेकर हुए विवाद में एक महिला की सामूहिक पिटाई का मामला सामने आया है. इसका वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसकी पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता.

जानकारी के अनुसार, पंचायत की ओर से सांतरा परिवार के घर से सटा कर सड़क का निर्माण किया जा रहा था. उन्होंने ड्रेन के ऊपर से सड़क बनाने का विरोध किया. इस पर दोनों पक्षों में विवाद हो गया. मौके पर पंचायत प्रधान झूमा सरदार, सिंगूर ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष आनंद मोहन घोष आदि थे. इस विवाद का जो वीडियो वायरल हुआ है, उसमें दिख रहा है कि सीमा सांतरा नामक युवती को खींचकर ले जाया जा रहा है और उसे पीटा जा रहा है. उसके पिता काशीनाथ सांतरा से भी मारपीट की जा रही है. दोनों को श्रीरामपुर स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. खबर लिखे जाने तक किसी भी पक्ष की ओर से सिंगूर थाने में शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version