खेलते वक्त सेप्टिक टैंक में गिरने से बच्ची की हुई मौत

बच्ची की शिनाख्त सायंती मिस्त्री (7) के रूप में हुई है जो कक्षा दो में पढ़ती है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 1, 2024 12:56 AM

बांकुड़ा . खेलते वक्त एक निर्माणाधीन घर के सेप्टिक टैंक में गिर जाने से एक बच्ची की मौत हो गयी. बच्ची की शिनाख्त सायंती मिस्त्री (7) के रूप में हुई है जो कक्षा दो में पढ़ती है. वह विष्णुपुर नगरपालिका के दो नंबर वार्ड के नतुनमहल की निवासी है. मिली जानकारी के अनुसार रविवार को बच्ची निर्माणाधीन घर के पास खेल रही थी. तभी खुले सेप्टिक टैंक में गिर गयी. बहुत देर तक उसके घर नहीं लौटने पर खोजबीन शुरू हुई. तभी लोगो ने निर्माणाधीन घर के पास सेप्टिक टैंक में बच्ची को डूबा हुआ देखा. उसे तुरंत विष्णुपुर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. जिस वक्त हादसा हुआ उस समय वहां कोई नहीं था. सेप्टिक टैंक में लगभग पांच फीट तक पानी भरा हुआ था. दोपहर के वक्त वहां कोई भी नहीं था जिसके चलते ही हादसा हुआ. बच्ची के पिता तारापद मिस्त्री पेशे से माइक व्यवसायी हैं. घटना को लेकर पुलिस ने मकान के मालिक गड़बेता निवासी राहुल दास को हिरासत में ले लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version