14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिनाकुड़ी से रहस्यमय तरीके से युवती हुई लापता

परिजनों ने पड़ोसी पर अपहरण का आरोप लगाया

आसनसोल. वार्ड संख्या 101 के चिनाकुड़ी नौ नंबर बस्ती इलाके से पिछले छह दिनों से रहस्यमय तरीके से लापता हुई युवती प्रतिमा पासवान (24) का अब तक पता नहीं चल सका है. परिजनों ने पड़ोसी उर्मिला दास पर अपहरण करने का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया. इस मामले में नियामतपुर फांड़ी में शिकायत दर्ज करायी गयी है. आरोप है कि उर्मिला दास ने सोची-समझी साजिश के तहत अपहरण कर प्रतिमा को कहीं बेच दिया है. प्रतिमा के परिजनों की अगर माने तो छह दिनो पूर्व मंगलवार को उर्मिला दास, प्रतिमा को खीरा खरीदकर लाने के लिए बाजार भेजी थी. जिसके बाद से प्रतिमा वापस नही लौटी. प्रतिमा को उसके परिजनों व इलाके के लोगों ने काफी ढूंढा पर वह कहीं नही मिली. जिसके बाद प्रतिमा के परिजनों ने कुल्टी थाना अंतर्गत नियामतपुर पुलिस फांड़ी में लिखित शिकायत दर्ज करायी. उसके गायब होने के पीछे इलाके की ही रहने वाली उर्मिला दास नामक महिला का हाथ होने का आरोप लगाया जा रहा है. उन्होंने पुलिस को यह भी कहा कि उर्मिला दास ने एक सोची-समझी साजिश के तहत प्रतिमा को गायब कर उसे कहीं बेच दिया है. उर्मिला दास के घर में प्रतिमा का काफी आना -जाना था. ऐसे में अगर पुलिस उर्मिला पर दबाव डालती है तो प्रतिमा की खोज खबर जरूर मिल सकती है. वहीं पुलिस प्रतिमा के परिजनों द्वारा लगाये गये आरोप को देखते हुए उर्मिला दास से पूछताछ भी कर रही है. लेकिन अब छह दिन गुजर जाने के बाद भी प्रतिमा की कोई खोज खबर नही मिल पायी है. जिससे नाराज प्रतिमा के परिजनों ने रविवार को अपना आपा खो दिया और अपनी बेटी को वापस पाने के लिए उर्मिला दास के साथ भिड़ गये. इस बीच दोनों परिजनों के बीच जमकर हंगामा हुआ. वहीं इस मामले में उर्मिला दास का कहना है कि उसके ऊपर लगाये गये आरोप बेबुनियाद हैं. उसने कहा कि प्रतिमा के परिजनों द्वारा जो भी आरोप लगाये जा रहे हैं वह सभी गलत हैं. प्रतिमा उसके घर आती तो थी पर उसके गायब होने के पीछे उसका दूर -दूर तक कोई हाथ नहीं है. इस मामले में वह कुछ नहीं जानती है. पुलिस उससे पूछताछ करने आयी थी. उसने सबकुछ बता दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें