कल्याणी. नदिया के बेथुआडहरी स्थित शिवपुर में एक युवती की चाकू से वार कर हत्या कर दी गयी. मृतका का नाम लक्ष्मी विश्वास था. जबकि आरोपी का नाम सेंटू हाल्दर है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. जानकारी के अनुसार, लक्ष्मी, अपनी मां अंजलि के साथ एक मिठाई की दुकान पर गयी थी.
इसी दौरान सेंटू हाल्दर नाम एक युवक वहां पहुंचा और उस पर चाकू से हमला कर फरार हो गया. गंभीर हालत में लक्ष्मी को बेथआडहरी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. मृतका की बहन सरस्वती राय ने बताया कि आरोपी सेंटू, लक्ष्मी के साथ शादी करना चाहता था. लेकिन बहन ने मना कर दिया था. पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है