प्रतिकुर, सुजन व सायरा के खिलाफ गो बैक के नारे

माकपा उम्मीदवार सायरा शाह हलीम दिनभर बूथों पर अपने एजेंटों की सुरक्षा को लेकर परेशान रहीं. पार्क डे स्कूल के बूथ पर एजेंट को परेशान करने की शिकायत मिलने के बाद वह मौके पर पहुंचीं, तो तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उन्हें घेर कर गो बैक के नारे लगाये.

By Prabhat Khabar News Desk | June 2, 2024 1:42 AM

कोलकाता. दक्षिण कोलकाता में माकपा उम्मीदवार सायरा शाह हलीम दिनभर बूथों पर अपने एजेंटों की सुरक्षा को लेकर परेशान रहीं. पार्क डे स्कूल के बूथ पर एजेंट को परेशान करने की शिकायत मिलने के बाद वह मौके पर पहुंचीं, तो तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उन्हें घेर कर गो बैक के नारे लगाये. सायरा के बूथ एजेंट की गाड़ी में तोड़फोड की गयी. तृणमूल कांग्रेस का आरोप है कि सायरा शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया में बाधा पहुंचा रही थीं. जवाब में सायरा ने कहा कि उनके लोकसभा क्षेत्र में बुर्का पहन कर फर्जी वोट डाले जा रहे थे. खबर पाकर जब वह मौके पर पहुंचीं और बुर्का पहने फर्जी वोट डालने आयी एक महिला को पकड़ लिया, तो तृणमूल कांग्रेस के लोग हंगामा करने लगे.

सूर्यकांत की बेटी को प्रताड़ित करने का आरोप

दक्षिण कोलकाता से माकपा की उम्मीदवार सायरा शाह हलीम ने आरोप लगाया गया है कि माकपा के कार्यकर्ता व समर्थकों पर हमले हो रहे हैं. बूथ में उन्हें बैठने नहीं दिया जा रहा है. इस बीच, माकपा के वरिष्ठ नेता सूर्यकांत मिश्रा की बेटी रोशनआरा का आरोप है कि माकपा की प्रतिनिधि बन कर जब वह बूथ में बैठने गयीं, तो उन्हें परेशान किया गया. बालीगंज सकुर्लर रोड स्थित माॅडर्न हाइस्कूल में वह बतौर माकपा की प्रतिनिधि पहुंची थीं. वहां पर तृणमूल कांग्रेस व अन्य पार्टियों के तीन अन्य एजेंट पहले से ही मौजूद थे. उन्होंने उन्हें बेंच पर बैठने नहीं दिया. उनके साथ अभद्र व्यवहार किया. बाध्य होकर वह जमीन पर बैठ गयीं, लेकिन बूथ से बाहर नहीं निकलीं. जब मौके पर पत्रकारों का दल पहुंचा, तो उन्हें अंदर जाकर घटना की खबर संग्रह करने से रोका गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version