वामो उम्मीदवार जहांआरा खान के खिलाफ लगे गो बैक के नारे
इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी जहांआरा खान के खिलाफ ‘गो बैक’ के नारे लगे. दरअसल रानीगंज के 88 नंबर वार्ड अंतर्गत रानीगंज उर्दू हाई स्कूल के 86 नंबर बूथ पर फर्जी वोटिंग का आरोप लगने की खबर पाकर हुसैन नगर के रानीगंज उर्दू हाई स्कूल के 86 नंबर बूथ पर जब वह पहुंची तो उनके विरोध में ‘गो बैक’ के नारे लगे. जहांआरा खान ने आरोप लगाया कि यहां पर टीएमसी की तरफ से फर्जी वोटिंग की जा रही है.
रानीगंज.
इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी जहांआरा खान के खिलाफ ‘गो बैक’ के नारे लगे. दरअसल रानीगंज के 88 नंबर वार्ड अंतर्गत रानीगंज उर्दू हाई स्कूल के 86 नंबर बूथ पर फर्जी वोटिंग का आरोप लगने की खबर पाकर हुसैन नगर के रानीगंज उर्दू हाई स्कूल के 86 नंबर बूथ पर जब वह पहुंची तो उनके विरोध में ‘गो बैक’ के नारे लगे. जहांआरा खान ने आरोप लगाया कि यहां पर टीएमसी की तरफ से फर्जी वोटिंग की जा रही है. हालांकि टीएमसी ने माकपा पर ही फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया. 88 नंबर वार्ड की पार्षद नेहा साव ने आरोप लगाते हुए कहा कि यहां पर सुबह से शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो रहा था, लेकिन इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी शाम को मतदान खत्म होने में जब कुछ देर थी तब वह आयीं और उन्होंने अन्य इलाकों से कुछ लड़कों को लाकर फर्जी वोटिंग करने की कोशिश की. जिसका उन्होंने विरोध किया. तृणमूल कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट कर धक्का मुक्की की गयी. टीएमसी कार्यकर्ताओं ने जहांआरा खान पर भाजपा की दलाली करने का भी आरोप लगाया और नारेबाजी की और रानीगंज थाने में जाकर कार्रवाई की मांग की. हालांकि रानीगंज थाना प्रभारी ने इस बारे में मंगलवार को बात करने को कहा. वहीं दूसरी ओर जहांआरा खान ने कहा कि सुबह से यहां पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान चल रहा था लेकिन शाम को यहां पर टीएमसी का निशान लगाकर कुछ लोग फर्जी वोटिंग कर रहे थे. इनमें कुछ नाबालिग लड़के भी थे जो फर्जी वोटिंग कर रहे थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है