संवाददाता, कोलकाता
बड़ाबाजार के एक स्वर्ण व्यवसायी से 41 लाख 80 हजार रुपये ठगने के आरोप में जोड़ासांको थाने की पुलिस ने आरोपी प्रीतम गुप्ता को गिरफ्तार किया है. जोड़ासांको थाने की पुलिस ने आरोपी को गिरीश पार्क इलाके से गिरफ्तार किया है. उसे रविवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर 21 मई तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया है.
पुलिस सूत्र बताते हैं कि स्वर्ण व्यवसायी ने आरोपी के खिलाफ जोड़ासांको थाने में शिकायत दर्ज करायी थी. इस शिकायत में कहा गया कि आरोपी प्रीतम के साथ शेयर ट्रेडिंग करने को लेकर उनकी गहरी दोस्ती थी. एक दिन प्रीतम ने उन्हें कहा कि उनके नाम बिहार में काफी संपत्ति है. उस संपत्ति पर उनका करीब 50 लाख रुपये का टैक्स बकाया है. वह संपत्ति का कुछ हिस्सा बेचकर टैक्स के रुपये चुकाएंगे. ऐसा कहकर प्रीतम ने समय-समय पर उनसे वर्ष 2018 से कुल 41 लाख 80,000 रुपये उधार ले लिया. इसके बाद वह उससे संपर्क करना बंद कर दिया. फोन के साथ संपर्क करने का सारा जरिया बंद होने पर स्वर्ण व्यवसायी ने इसकी शिकायत जोड़ासांको थाने में दर्ज करायी.
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर आरोपी को गिरीश पार्क इलाके से गिरफ्तार कर लिया. अदालत में पेश करने पर आरोपी को 21 मई तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है