संवाददाता, कोलकाता. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), दक्षिण बंगाल सीमांत के जवानों ने एक बार फिर भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तस्करी की घटना को विफल करते हुए बड़े परिमाण में सोना बरामद किया है. घटना नदिया स्थित भारत-बांग्लादेश सीमावर्ती इलाके की है. बीएसएफ ने उक्त इलाके सोने के 20 बिस्कुटों और दो ईंटें बरामद की हैं. बरामद सोने का वजन करीब 4.44 किलोग्राम है, जिनकी कीमत लगभग 3.24 करोड़ रुपये आंकी गयी है. बीएसएफ, दक्षिण बंगाल सीमांत के डीआइजी एके आर्य ने बताया कि गत शुक्रवार को बल की 32वीं बटालियन को खुफिया विभाग से सूचना मिली थी कि नदिया स्थित सीमा चौकी खाजीबागान इलाके से बड़े परिमाण में सोने की तस्करी हो सकती है. सूचना मिलते ही इलाके में निगरानी और कड़ी कर दी गयी. इसी बीच बीएसएफ के जवानों ने भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा की दोनों तरफ करीब आठ लोगों की संदिग्ध गतिविधियां देखी. बांग्लादेश की ओर से कुछ लोगों ने बाड़ के ऊपर से कुछ सामान फेंके. भारतीय सीमा में मौजूद लोग उसे लेने के लिए जैसे ही आगे बढ़े, बीएसएफ जवानों ने उन्हें चुनौती दी. जवानों को आगे बढ़ता देख तस्कर घनी झाड़ियों का फायदा उठाकर वहां से भाग निकले. इलाके की तलाशी लेने पर बीएसएफ ने दो पैकेट बरामद किये, जिनमें सोने के 20 बिस्कुट और सोने की दो ईंट मिले. बरामद सोने को बानपुर स्थित कस्टम्स विभाग के कार्यालय को सौंप दिया गया है. डीआइजी एके आर्य ने कहा कि बीएसएफ तस्करों के हर मंसूबे को विफल करने के लिए पूरी तरह से तत्पर है. उन्होंने सीमावर्ती निवासियों से आग्रह किया है कि वे सोने व अन्य सामानों की तस्करी से संबंधित किसी भी जानकारी की सूचना बीएसएफ के सीमा साथी हेल्पलाइन नंबर-14419 या व्हाट्सएप मैसेज या वॉयस मैसेज के जरिए 9903472227 पर दें. सही और पुख्ता जानकारी के लिए उचित इनाम दिया जायेगा. सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है