जब्त सोने का वजन लगभग 9.57 किलोग्राम है
संवाददाता, कोलकाता
सीमा सुरक्ष बल (बीएसएफ), दक्षिण बंगाल सीमांत की 68वीं बटालियन और राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआइ), कोलकाता ने नदिया स्थित भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे इलाकों में अभियान चलाकर 16 सोने की ईंटें व सोने का एक बिस्कुट जब्त किया है.
जब्त सोने का वजन लगभग 9.57 किलोग्राम है, जिसकी कीमत करीब 6.86 करोड़ रुपये आंकी गयी है. इसके अलावा 11,58,500 रुपये और एक वाहन भी जब्त किया गया. मामले में सात आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है, जो नदिया के ही निवासी हैं.
क्या कहना है अधिकारी का : बीएसएफ, दक्षिण बंगाल सीमांत के डीआइजी एके आर्य ने बीएसएफ कर्मियों द्वारा सफल अभियान पर अपनी संतुष्टि व्यक्त की. उन्होंने तस्करी गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए बीएसएफ की प्रतिबद्धता पर जोर दिया. इसके साथ ही उन्होंने सीमावर्ती निवासियों से आग्रह किया कि वे सोने की तस्करी से संबंधित किसी भी जानकारी की सूचना बीएसएफ के सीमा साथी हेल्पलाइन नंबर-14419 या व्हाट्सएप मैसेज या वॉयस मैसेज के जरिये 9903472227 पर दें. ठोस जानकारी के लिए उचित इनाम दिया जायेगा, साथ ही सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जायेगी.
पहले भी गिरफ्तार हो चुका है गिरोह का मास्टरमाइंड
प्रारंभिक पूछताछ के दौरान मुख्य आरोपी ने बताया कि वह काफी दिनों से सोने की तस्करी में लिप्त है. इस सोने की खेप कृष्णानगर में एक व्यक्ति तक पहुंचाना था. इससे पहले वर्ष 2022 में उसे बीएसएफ ने सोने के 16 बिस्कुटों के साथ गिरफ्तार किया था. यह मामला अभी भी अदालत में विचाराधीन है. पकड़े गये अन्य छह आरोपियों ने बताया कि वे सभी गिरोह के लिए करीमपुर के सीमावर्ती इलाकों से सोना लेकर दमदम रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति को सौंपने का काम करते हैं और इस काम के लिए उन्हें दो से पांच हजार रुपये मिलते हैं. पकड़े गये सभी तस्करों व सोने को डीआरआइ (कोलकाता) को आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए सौंप दिया गया है.
कब और क्या हुआ
चार जुलाई यानी गुरुवार को बीएसएफ की खुफिया विभाग को डीआरआइ (कोलकाता) ने सोने की तस्करी के बारे में सूचना साझा की. सूचना पुख्ता होने पर बीएसएफ की 68वीं वाहिनी के जवानों और डीआरआइ की संयुक्त टीम ने नदिया के सीमानगर इलाके में स्टेट हाइवे नंबर-11 पर वाहनों की व्यापक तलाशी की. करीब साढ़े तीन घंटों तक चले इस अभियान में एक संदिग्ध मारुति कार से करीब 4.8 किलोग्राम सोना के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया. उनसे पूछताछ के बाद चार अन्य तस्करों को भी लगभग 4.82 किलोग्राम सोने के साथ पकड़ा गया. उनसे पूछताछ में मिले तथ्यों के आधार पर करीमपुर के रामनगर गांव में एक और अभियान चलाया गया. वहां एक घर की तलाशी के दौरान एक व्यक्ति को सोने के एक बिस्कुट और 11,58,500 रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया. करीमपुर से गिरफ्तार आरोपी ही मुख्य आरोपी माना जा रहा है. गिरफ्तार अन्य छह तस्कर गिरोह के लिए सोना एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने का काम करते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है