कंचनजंगा एक्सप्रेस से भिड़ी मालगाड़ी, नौ मरे
रंगापानी स्टेशन के पास सोमवार सुबह 8.55 बजे के करीब अगरतला से सियालदह आ रही 13174 कंचनजंगा एक्सप्रेस को एक मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में नौ लोगों की मौत हो गयी और 47 से ज्यादा के घायल होने की सूचना है.
दर्दनाक. उत्तर बंगाल में रंगापानी स्टेशन के पास भीषण रेल हादसा, 47 से ज्यादा यात्री घायल, सिग्नल था खराबसंवाददाता, कोलकाता उत्तर बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से लगभग 30 किलोमीटर दूर रंगापानी स्टेशन के पास सोमवार सुबह 8.55 बजे के करीब अगरतला से सियालदह आ रही 13174 कंचनजंगा एक्सप्रेस को एक मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में नौ लोगों की मौत हो गयी और 47 से ज्यादा के घायल होने की सूचना है. यह हादसा रंगापानी स्टेशन और चत्तरहाट स्टेशन के मध्य डाउन लाइन पर हुई. सिग्नल प्रणाली में खराबी की बात सामने आ रही है. रेलवे के अनुसार, यह हादसा मालगाड़ी द्वारा सिग्नल को ओवर शूट करने के कारण हुआ. टक्कर में कंचनजंगा एक्सप्रेस के दो पार्सल डब्बे, एक गार्ड बोगी और एक जनरल बोगी क्षतिग्रस्त हुई है. टक्कर इतनी भीषण थी कि कंचनजंगा एक्सप्रेस की कई बोगियां पटरी से उतर कर मालगाड़ी के इंजन पर चढ़ गयीं. मालगाड़ी के पांच कंटेनर भी पटरी से उतर गये. कंचनजंगा एक्सप्रेस की कई बोगियों के परखचे उड़ गये. मृतकों में कंचनजंगा एक्सप्रेस के गार्ड और मालगाड़ी के पायलट शामिल हैं. मालगाड़ी के सहायक पायलट गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों का उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में इलाज चल रहा है. मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. रेलवे बोर्ड की अध्यक्ष जया सिन्हा वर्मा ने बताया कि प्राथमिक जानकारी के अनुसार, मालगाड़ी ने सिग्नल को ओवर शूट कर कंचनजंगा एक्सप्रेस को पीछे से टक्कर मार दी. हादसे की जांच हो रही है. दोषियों पर उचित कार्रवाई होगी. घटना के कुछ मिनटों के बाद ही न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन के एरिया मैनेजर और एडीआरएम दुर्घटनास्थल पर पहुंचे.दुर्घटना का वक्त सुबह होने के कारण कंचनजंगा एक्सप्रेस के ज्यादातर यात्री अपनी सीटों पर सो रहे थे. तभी एक जोरदार आवाज के साथ कई बोगियां बेपटरी हो गयीं. ट्रेन में सो रहे यात्री सीटों से नीचे गिर पड़े. एक यात्री ने बताया कि एक जोरदार आवाज के साथ बोगी में बैठे सभी यात्री गिर पड़े. किसी तरह संभल कर जब ट्रेन के नीचे देखा तो ट्रेन के पीछे की कई बोगियां एक-दूसरे पर चढ़ी हुई थीं. घटना के बाद ट्रेन में चीख-पुकार मच गयी. हादसे के बाद मौके पर एनडीआरएफ के साथ सेना के जवान भी सिलीगुड़ी स्टेशन से घटना स्थल पर पहुंचे. युद्ध स्तर पर चले राहत कार्य के बाद घायलों को सिलीगुड़ी स्थित नॉर्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस दौरान रेलवे की दो राहत ट्रेन चिकित्सकों के दल को लेकर घटनास्थल पर पहुंच गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है