न्यू केंदा कोलियरी के चिल्ड्रेन पार्क के करीब गोफ, लोगों में दहशत
गोफ के बगल से ईस्ट केंदा से केंदा गांव जाने वाली सड़क गुजरती है.
जामुड़िया. लगातार दो दिनों से हो रही बारिश के कारण जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है. इस बीच इसीएल के केंदा एरिया अंतर्गत न्यू केंदा कोलियरी के ईस्ट केंदा गोसाई बाबा मंदिर के पास स्थित चिल्ड्रेंन पार्क में गोफ बनने से लोग आतंकित हो गये. जैसे जैसे बारिश हो रही है वैसे- वैसे गोफ का दायरा बढ़ता चला जा रहा है, जो लोगों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. गोफ के बगल से ईस्ट केंदा से केंदा गांव जाने वाली सड़क गुजरती है. जिससे सैकड़ों लोग आवागमन करते हैं. जानकारों का कहना है कि गोसाई बाबा मंदिर के पास दशकों पहले इसीएल का एक इनक्लाइन (कोयला खदान) चलता था जो अभी बंद पड़ा हुआ है. हो सकता है कि इनक्लाइन की भराई ठीक से न कराये जाने के कारण भू-धंसान व गोफ बनने की घटना हो रही है. गोफ का दायरा धीरे धीरे बढ़ने तथा लगातार हो रही बारिश, लोगो के लिए चिंता का सबब बनी हुई है. भू धंसान प्रभावित इलाके केंदा में अनगिनत बार जमीन बैठने, गोफ बनने, जमीन के नीचे से आग, धुआं निकलने की घटना हो चुकी है. ऐसे में लगातार बारिश के बीच गोफ बनने की घटना ने लोगों को चिंता में डाल दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है