विधाननगर : सरकारी एंबुलेंस गायब, मेयर से की गयी शिकायत

विधाननगर नगर निगम के एक एंबुलेंस के गायब हो जाने का मामला सामने आया है. इसे लेकर निगम के 20 नंबर वार्ड के तृणमूल पार्षद प्रसेनजीत नाग ने विधाननगर नगर निगम की मेयर, कमिश्नर के अलावा जिला अधिकारी से भी शिकायत की है.

By Prabhat Khabar Print | July 5, 2024 1:23 AM

कोलकाता. विधाननगर नगर निगम के एक एंबुलेंस के गायब हो जाने का मामला सामने आया है. इसे लेकर निगम के 20 नंबर वार्ड के तृणमूल पार्षद प्रसेनजीत नाग ने विधाननगर नगर निगम की मेयर, कमिश्नर के अलावा जिला अधिकारी से भी शिकायत की है.

उन्होंने आरोप लगाया है कि साल 2010 में तत्कालीन राजारहाट-गोपालपुर नगरपालिका की ओर से निकाय सेवा प्रदान करने के लिए एक एंबुलेंस खरीदा गया था. उस समय राजारहाट-गोपालपुर नगरपालिका के 29 नंबर वार्ड में एंबुलेंस था, तब माकपा की पार्षद मौसमी साहा और वार्ड सचिव तपन साहा थे. लेकिन बाद में राजारहाट गोपालपुर नगरपालिका का विधाननगर नगर निगम में विलय होने के बाद एंबुलेंस को विधाननगर नगर निगम के अधीन सौंप दिया गया. उस समय रतन मृधा वार्ड कोऑर्डिनेटर थे. इसके बाद से ही एंबुलेंस गायब है. आरोप लगाया जा रहा है कि पूर्व वार्ड कोऑर्डिनेटर ने मिली भगत कर एंबुलेंस को गायब कर दिया है.

इधर, तृणमूल नेता रतन मृधा का कहना है कि वह वार्ड कोऑर्डिनेटर थे, यह बात सही है लेकिन एबुलेंस के बारे में उन्हें कुछ नहीं पता.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version