दुर्गापुर. दुर्गापुर के कोक ओवन थाना इलाके में मंगलवार को एक सरकारी बस (दक्षिण बंगाल राज्य परिवहन निगम) ने एक स्कूटी को टक्कर मार दी. बस में फंसी स्कूटी कुछ दूरी तक घिसटती चली गयी. हादसे में स्कूटी चालक की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान श्यामल प्रमाणिक के तौर पर हुई जो फरीदपुर ग्राम का रहने वाले थे. हादसे के बाद नाराज स्थानीय लोगों ने दक्षिण बंगाल राज्य परिवहन के मुख्य कार्यालय के समक्ष रोड जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. घंटों प्रदर्शन से आवागमन बाधित हो गया. सूचना पाकर काफी संख्या में पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाया. उल्लेखनीय है कि सुबह करीब साढ़े नौ बजे दक्षिण बंगाल राज्य परिवहन निगम की बस दुर्गापुर के पीसीबीएल रोड से होते हुए गैमन के कार्यालय की ओर तेज गति से जा रही थी. श्याम प्रमाणिक स्कूटी से गैमन की ओर जा रहे थे. तभी बस अनियंत्रित हो कर स्कूटी से टकरा गयी. बस की चपेट में स्कूटी कुछ दूर तक घिसटती गयी. घटना के बाद बस का चालक व खलासी गैरेज के भीतर छिप गये. आरोप है कि ड्राइवर शराब के नशे में गाड़ी चला रहा था. स्थानीय निवासी सायंतन भट्टाचार्य ने कहा कि दक्षिण बंगाल राज्य परिवहन निगम की बसें हर दिन क्षेत्र में अनियंत्रित गति से चलती हैं. जिससे क्षेत्र के निवासियों में भय व्याप्त रहता है. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जब तक ड्राइवर को नौकरी से नहीं निकाला जायेगा और मृतक के परिवार को मुआवजा नहीं दिया जायेगा तब तक विरोध जारी रहेगा. अंत तक प्रशासन के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है