चुनाव की ड्यूटी करनेवाले सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा विशेष लाभ
इस बार चुनाव की ड्यूटी करने वाले सरकारी कर्मचारियों को वेस्ट बंगाल हेल्थ फॉर ऑल इम्प्लोइज एंड पेंशनर्स कैशलेस मेडिकल ट्रीटमेंट स्कीम का लाभ मिलेगा.
कोलकाता. इस बार चुनाव की ड्यूटी करने वाले सरकारी कर्मचारियों को वेस्ट बंगाल हेल्थ फॉर ऑल इम्प्लोइज एंड पेंशनर्स कैशलेस मेडिकल ट्रीटमेंट स्कीम का लाभ मिलेगा. साथ ही कर्मचारियों को राज्य सरकार द्वारा बढ़ाया गया चार प्रतिशत डीए भी अगले महीने के वेतन के साथ मिलेगा. राज्य के सरकारी कर्मचारियों की लंबे से समय मांग की थी कि चुनाव की ड्यूटी करते वक्त बीमार पड़ जाते हैं और उन्होंने बीमा के दायरे में शामिल करने की मांग की थी. राज्य सचिवालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राज्य सरकार ने यह मांग मान ली है. राज्य के वित्त विभाग की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार चुनाव में ड्यूटी करने वाले सभी सरकारी कर्मचारियों को अब वेस्ट बंगाल हेल्थ फॉर ऑल एंप्लॉइज एंड पेंशनर्स कैशलेस मेडिकल ट्रीटमेंट स्कीम का लाभ मिलेगा. प्रत्येक मतदान कर्मियाें के साथ-साथ स्टेट आर्म पुलिस, राज्य पुलिस, कोलकाता पुलिस व होमगार्ड को भी इसका लाभ मिलेगा. साथ ही चुनाव के लिए बस या किसी प्रकार का वाहन लिया गया है और इसके चालकों को भी इसकी सुविधा मिलेगी.