संवाददाता, कोलकाता
केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री के दावों को खारिज करते हुए राज्य की स्वास्थ्य राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने कहा कि डेंगू को लेकर राज्य सरकार की ओर से केंद्र को सभी तरह की जानकारी दे दी गयी है. राज्य सरकार कुछ भी नहीं छिपा रही. अब हमारे पास जानकारी के लिए कुछ भी नया आंकड़ा नहीं है.
साथ ही उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा : हर दिन वे राज्य सरकार पर तंज कसते हुए कुछ न कुछ गलत आरोप लगाते रहते हैं. गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने शिकायत की है कि पश्चिम बंगाल सरकार डेंगू के मरीजों का पंजीकरण नहीं कर रही है, इसलिए केंद्र को पश्चिम बंगाल से सही आंकड़े नहीं मिल रहे हैं. इसके जवाब में चंद्रिमा भट्टाचार्य ने कहा कि हर साल माॅनसून की शुरुआत के साथ डेंगू की घटनाएं बढ़ जाती हैं.
राज्य में माॅनसून के देर से आने के बावजूद डेंगू के मामले बढ़े हैं. लेकिन इस बार राज्य सरकार ने पहले ही कदम उठा लिया है. राज्य सरकार ने नगरपालिकाओं को इस संबंध में सतर्क रहने का निर्देश दिया है. डेंगू की रोकथाम के लिए राज्य सरकार हर संभव कदम उठा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है