गौशाला के नाम पर हो रही सरकारी जमीन की कालाबाजारी : कैलाश
हावड़ा. चासीपाड़ा इलाके में सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया
हावड़ा. चासीपाड़ा इलाके में सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया हावड़ा . राज्य सचिवालय नबान्न में आयोजित प्रशासनिक बैठक से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा हावड़ा में सरकारी जमीन की हो रही कालाबाजारी पर कड़े रुख दिखाये जाने के बाद जिला प्रशासन एक्शन में है. बुधवार को भी जिला प्रशासन के अधिकारी लिलुआ स्थित एक गौशाला पहुंचे और चासीपाड़ा स्थित एक जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया. इस दिन जिला के भूमि विभाग, बाली नगरपालिका और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे. इस दौरान हावड़ा जिला तृणमूल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष कैलाश मिश्रा ने कहा कि कुछ लोग लिलुआ के मीरपाड़ा और चासीपाड़ा में गौशाला के नाम पर सरकारी जमीन की कालाबाजारी कर रहे हैं. इस घटना को लेकर उन्होंने सांसद अभिषेक बनर्जी से शिकायत की थी. श्री मिश्रा का कहना है कि गौशाला की आड़ में यह सब हो रहा है. उल्लेखनीय है कि सोमवार को मुख्यमंत्री के कड़े रुख के बाद लिलुआ के मीरपाड़ा में पुलिस अधिकारियों के साथ बाली नगरपालिका के अधिकारी पहुंचे और करीब तीन कट्ठे की जमीन पर से कब्जा मुक्त कराया. अब इस जमीन पर राज्य सरकार का बोर्ड लगा दिया गया है. उल्लेखनीय है कि प्रशासन की इस तत्परता से इलाके के लोगों में खुशी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है