फर्जी दस्तावेजों के सहारे लोन लेने के आरोप में शिक्षिका अरेस्ट
विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट के साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों के सहारे बैंक से लाखों रुपये का लोन लेकर धोखाधड़ी करने के आरोप में एक सरकारी स्कूल की शिक्षिका को गिरफ्तार किया है.
कोलकाता.
विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट के साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों के सहारे बैंक से लाखों रुपये का लोन लेकर धोखाधड़ी करने के आरोप में एक सरकारी स्कूल की शिक्षिका को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार महिला का नाम पायल मंडल है. वह काशीपुर इलाके के एक सरकारी स्कूल की प्राथमिक शिक्षिका हैं. आरोप है कि महिला ने एक गैर सरकारी बैंक से फर्जी दस्तावेजों के सहारे तीन लाख रुपये का पर्सनल लोन लिया था. इसके बाद बैंक ने दस्तावेजों की जांच की, तो फर्जीवाड़े का पता चला. जांच में पता चला है कि महिला ने अपने नाम के ही दूसरी एक महिला के सारे दस्तावेजों के सहारे बैंक से लोन लिया था. बैंक ने इस मामले का पता चलते ही विधाननगर साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए पायल मंडल के बारे में पता लगाया. पुलिस को पता चला कि पायल कसबा की रहनेवाली है. विधाननगर साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने कसबा इलाके से बुधवार रात आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार महिला से पूछताछ की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है