कोलकाता.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा फुटपाथ पर अवैध कब्जा को लेकर नाराजगी जताते हुए सख्त निर्देश दिये जाने के 24 घंटे के अंदर ही विधाननगर नगर निगम के विभिन्न इलाकों में एक्शन दिखा. विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट की पुलिस व विधाननगर नगर निगम के अधिकारी तत्पर दिखे. मंगलवार सुबह से ही विधाननगर में फुटपाथ पर अवैध कब्जा हटाने के लिए अभियान चलाया गया. 37 नंबर वार्ड और सॉल्टलेक सेक्टर फाइव समेत कई जगहों पर फुटपाथ पर बनीं अवैध दुकानों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया. विभिन्न जगहों पर नाले पर बांस के मचान और टिन से दुकानें बनायी गयी थीं. उन्हें भी तोड़ दिये गये. कुछ दुकानदारों को समय दिया गया है. नहीं हटाने पर उन्हें भी ध्वस्त कर दिया जायेगा. मालूम रहे कि सॉल्टलेक सेक्टर फाइव में सोमवार शाम से ही इलेक्ट्रॉनिक्स कॉम्प्लेक्स थाने की पुलिस ने अवैध दकानों के मालिकों को सतर्क करते हुए अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी थी. इधर, मंगलवार सुबह से उन इलाकों में अभियान चला गया. विधाननगर दक्षिण थाने की पुलिस ने एआरडी कार्यालय यानी पशु संसाधन विकास विभाग के दफ्तर के समीप फुटपाथ पर कब्जा करने वालीं सभी अवैध दुकानों के नाम और फोन नंबर एकत्र किये. वहां से भी अवैध दुकानों को हटाने का काम शुरू किया गया. सॉल्टलेक में वेबेल के सामने भी ऐसा ही दृश्य दिखा.स्थानीय सूत्रों के अनुसार, इलेक्ट्रॉनिक्स कॉम्प्लेक्स थाने की पुलिस ने कई दुकानदारों को मंगलवार शाम तक अपना सारा सामान हटाने का निर्देश दिया. साॅल्टलेक सेक्टर फाइव में कॉलेज मोड़ से लेकर गोदरेज वाटर साइड तक विधाननगर पुलिस ने अभियान चलाया. इस दौरान फुटपाथ किनारे दुकानों, गुमटी को जल्द हटाने की चेतावनी दी गयी. नहीं, तो निर्दिष्ट समय के बाद उसे भी तोड़ दिया जायेगा. इस अभियान से दुकानदारों और व्यवसायियों में हड़कंप है.
दुकानदारों का कहना है कि वे लंबे समय से ऑफिस इलाके में दुकान लगाकर रोजी-रोटी कमा रहे हैं. अब वे इस स्थिति में कहां जायेंगे? यहां उनके लिए अलग कोई विकल्प भी नहीं है. उनके दुकान हटने से उनके रोजी रोटी की समस्या आ जायेगी. पुलिस द्वारा यह पूछे जाने पर कि वे किसकी अनुमति से फुटपाथ पर कब्जा कर दुकानदारी कर रहे हैं, तो कोई दुकानदार इसका जवाब नहीं दे पाया. विधाननगर पुलिस ने कई इलाकों में सड़क के दोनों ओर सरकारी जमीन पर फुटपाथ पर कब्जा जमाये दुकान मालिकों के फोन नंबर भी लिये. वहीं, निगम के सफाई कर्मचारी भी इस दिन तत्पर दिखे.मालूम रहे कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को नबान्न में निकायों के साथ बैठक कर निकायों के चेयरमैन, पार्षद, मेयर के अलावा इलाके के मंत्री, विधायकों को भी फटकार लगायी. राज्य के अग्निशमन मंत्री सुजीत बोस को भी सीएम ने कड़ी चेतावनी दी.
कृष्णा चक्रवर्ती बोलीं ममता की डांट-फटकार हमारे लिए आशीर्वाद
इधर, विधाननगर की मेयर कृष्णा चक्रवर्ती ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हमलोगों की अभिभावक हैं. उनकी डांट-फटकार हमलोगों के लिए आशीर्वाद है. इससे सबक लेकर हम और बेहतर तरीके से काम करेंगे.
न्यूटाउन : फुटपाथ पर अवैध कब्जा हटाने के दौरान हुआ हंगामा
कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश के बाद ही न्यूटाउन के एक्शन एरिया वन में भी फुटपाथ पर अवैध कब्जा करनेवाले दुकानों के खिलाफ अभियान चलाया गया. इस दौरान उन दुकानदारों को हटाने पहुंचे एनकेडीए (न्यूटाउन कोलकाता डेवलपमेंट अथॉरिटी) के अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ दुकानदारों की जमकर बहस हुई. काफी देर तक तनाव बना रहा. इसके बाद खबर पाकर मौके पर न्यूटाउन थाने की पुलिस भी पहुंची. पुलिस ने स्थिति को संभाला. जानकारी के अनुसार न्यूटाउन एक्शन एरिया वन में एनकेडीए की ओर से अवैध दुकानों के खिलाफ अभियान चलाया गया. इस दौरान दुकान के कर्मचारियों का आरोप है कि बिना किसी पूर्व नोटिस के ही आकर अधिकारी व कर्मचारी उनकी दुकानों का सामान फेंकने लगे. खाने-पीने का सामान भी फेंक दिया. इसके बाद ही दुकानदारों ने विरोध जताया. इस दौरान बहस भी हुई. हाथापाई की नौबत आ गयी. खबर पाकर मौके पर न्यूटाउन थाने की पुलिस पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है