कोलकाता. आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में जूनियर डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या की घटना के बाद से पूरे देश में हंगामा मचा हुआ है. सड़कों पर छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, इस घटना को लेकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आड़े हाथों लिया. केंद्रीय मंत्री ने इसे जघन्य अपराध बताते हुए ममता बनर्जी सरकार को निशाने पर लिया है. उन्होंने कहा कि वहां बहुत ही दुखद घटना हुई है. बंगाल में ट्रेनिंग पीरियड के दौरान डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या की घटना एक जघन्य अपराध है. राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी की सरकार उस अपराध को छुपाना चाहती थी. लेकिन कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए इस मामले को सीबीआइ को सौंप दिया है. .
गिरिराज ने सीबीआइ जांच के फैसले का किया स्वागत : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कोलकाता में महिला जूनियर डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले में कलकत्ता हाइकोर्ट द्वारा सीबीआइ जांच के आदेश पर कहा : मैं कलकत्ता हाइकोर्ट को धन्यवाद दूंगा.
कोलकाता में निंदनीय कृत्य हमारी बेटी के साथ किया गया. इस घटना की जितनी आलोचना की जाये, कम है. वहां जो भी घटित हुआ, वह सरकार के संरक्षण में हुआ. अपराधी सरकार के संरक्षण में थे. अब मामले की जांच सीबीआइ को सौंपी गयी है, तो उसके लिए मैं कलकत्ता हाइकोर्ट को धन्यवाद देना चाहता हूं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है