फैक्टरी के लिए सरकार देगी सौरभ को 250 एकड़ जमीन

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली अब उद्योग जगत में भी कदम रखने जा रहे हैं. सौरभ को इस्पात कारखाना खोलने के लिए राज्य सरकार जल्द ही जमीन मुहैया करायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 13, 2024 1:21 AM

पश्चिम मेदिनीपुर जिले के गड़बेता में चिह्नित की गयी है जमीन

संवाददाता, कोलकाता

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली अब उद्योग जगत में भी कदम रखने जा रहे हैं. सौरभ ने बंगाल में इस्पात कारखाना खोलने की घोषणा की है और इसके लिए उन्होंने राज्य सरकार से जमीन मुहैया कराने की मांग की है. बता दें कि पहले शालबनी में इस्पात कारखाना खोलने की खबर सामने आयी थी. हालांकि, अब पश्चिम मेदिनीपुर जिले के गड़बेता में फैक्टरी लगाने की योजना पर बातचीत आगे बढ़ रही है.

जिला सूत्रों के अनुसार, गड़बेता में प्रयाग फिल्म सिटी की स्थापना की घोषणा की गयी थी. यहां करीब 318 एकड़ जमीन है. राज्य सचिवालय के सूत्रों के अनुसार, वर्षों से फिल्म सिटी का काम शुरू नहीं होने पर राज्य सरकार ने जमीन वापस ले ली और इसे पश्चिम बंगाल औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड (डब्ल्यूबीआइडीसी) को सौंप दिया गया. फिल्म सिटी के लिए आवंटित करीब 318 एकड़ परित्यक्त भूमि राष्ट्रीय राजमार्ग के ठीक बगल में स्थित है. उक्त जमीन पर अतिक्रमण का भी मुद्दा था, जिसे हाल ही में जिला प्रशासन ने सलटा दिया है.

सूत्रों की मानें, तो इस्पात कारखाने के लिए इस 318 एकड़ में से 250 एकड़ जमीन सौरभ गांगुली की कंपनी को दी जायेगी. इसे लेकर शुक्रवार को डब्ल्यूबीआइडीसी कार्यालय में बैठक भी हुई, जिसमें जिले के भी प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे. बताया जा रहा है कि जल्द ही जमीन हस्तांतरण की प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version