राज्यपाल ने चोपड़ा की घटना पर मुख्यमंत्री से मांगी रिपोर्ट
उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा इलाके में प्रेमी युगल को सार्वजनिक रूप से पीटे जाने से आक्रोश फैल गया है. राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से इस घटना को लेकर रिपोर्ट मांगी है.
कहा- ऐसी घटना से शर्मसार हुई मानवता, यह राज्य में चरम बर्बरता का उदाहरण मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर भी राज्य सरकार पर बोला हमला संवाददाता, कोलकाता उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा इलाके में प्रेमी युगल को सार्वजनिक रूप से पीटे जाने से आक्रोश फैल गया है. राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से इस घटना को लेकर रिपोर्ट मांगी है. राज्यपाल ने सोमवार को एक वीडियो जारी कर घटना की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा है कि सभ्य समाज में इस प्रकार की घटना ने मानवता को शर्मसार किया है. यह दर्शाता है कि बंगाल में कानून व्यवस्था किस स्तर तक गिर गयी है. इस घटना की जितनी भी निंदा की जाये, कम है. उन्होंने कहा कि वह इस घटना से स्तब्ध हैं. यह राज्य में ‘चरम बर्बरता’ का उदाहरण है. साथ ही राज्यपाल ने प्रदेश में मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर भी राज्य सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जंगल में भी इतनी खराब व्यवस्था नहीं होगी, जिस प्रकार की घटनाएं बंगाल में हो रही हैं. आज उत्तर बंगाल के दौरे पर रहेंगे राज्यपाल : तृणमूल कांग्रेस के दो नवनिर्वाचित विधायकों के शपथ ग्रहण पर विवाद के बीच राज्यपाल सीवी आनंद बोस मंगलवार को चोपड़ा जा रहे हैं. राजभवन सूत्रों के अनुसार, वह मंगलवार को दिल्ली से लौटेंगे और सीधे चोपड़ा के लिए रवाना हो जायेंगे. वहां पीड़ित प्रेमी युगल के परिवार से मुलाकात करेंगे. फिर कूचबिहार जायेंगे, जहां भाजपा की महिला समर्थक को कथित रूप से निर्वस्त्र कर पीटने का आरोप लगा है. उत्तर बंगाल से ही राज्यपाल दिल्ली चले जायेंगे और इन घटनाओं की रिपोर्ट केंद्रीय गृहमंत्री को देंगे. भाजपा बोली, तृणमूल ने राज्य में कायम किया तालिबानी राज : भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस पर राज्य में ‘तालिबानी राज’ चलाने का आरोप लगाया है. हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक व्यक्ति युवक और युवती को डंडे से पिटता दिख रहा है. आरोपी की पहचान ताजमुल उर्फ जेसीबी के रूप में हुई. प्रभात खबर उक्त वीडियो की पुष्टि नहीं करता. भाजपा ने आरोप लगाया कि ताजमुल का संबंध चोपड़ा विधायक हमीदुल इस्लाम से है. भाजपा की महिला विधायकों ने इस घटना सहित अन्य मामलों के खिलाफ सोमवार को विधानसभा परिसर में प्रदर्शन किया. भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि तृणमूल सरकार की तुष्टीकरण की राजनीति ने राज्य को असामाजिक गतिविधियों का अड्डा बना दिया है. ऐसा लगता है कि तृणमूल ने राज्य में तालिबानी राज कायम कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है