Loading election data...

WB News : राज्यपाल बोस ने कहा, एनआईए अधिकारियों पर हमले को गंभीरता से लिया जाना चाहिए

WB News : तृणमूल नेता कुणाल घोष ने कहा, "हमने पहले ही कहा था कि भाजपा नेता एनआईए के अफसरों से मिल रहे हैं और तृणमूल नेताओं की लिस्ट दे रहे हैं. ममता बनर्जी ने आज साफ तौर पर कह दिया कि भाजपा को फायदा पहुंचाने के लिए एनआईए भाजपा के विंग की तरह व्यवहार कर रही है.

By Shinki Singh | April 6, 2024 5:06 PM
an image

WB News : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी. वी. आनंद बोस (C.V. Anand Bose) ने राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के अधिकारियों पर हमले को लेकर शनिवार को कहा कि इस मामले को ‘पूरी गंभीरता से’ लिया जाना चाहिए. राज्यपाल ने कहा कि जांच एजेंसियों को परेशान करने की कोशिश से किसी को फायदा नहीं होगा और इस मामले से सख्ती से निपटा जाना चाहिए. यह बहुत ही गंभीर स्थिति है और मामले से पूरी गंभीरता के साथ निपटा जाना चाहिए. इस तरह की ‘गुंडागर्दी’ की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए. इससे सख्ती से निपटा जाना चाहिए. पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले के भूपतिनगर इलाके में 2022 के बम विस्फोट मामले की जांच के लिए गए एनआईए के दल पर ग्रामीणों ने शनिवार को हमला कर दिया.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/WhatsApp-Video-2024-04-06-at-10.27.12.mp4

ईडी और सीबीआई के खिलाफ कोई शिकायत है तो कोर्ट में जाना चाहिए

भूपतिनगर में जांच के दौरान एनआइए अधिकारियों के सामने कुछ प्रदर्शनकारियों द्वारा प्रदर्शन करने को लेकर पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा, “एनआइए, ईडी और सीबीआई सही कर रही है या गलत ये अलग बात है. हम कोई भी तर्क नहीं दे सकते कि ये हमला सही है. हमारे देश में न्यायपालिका और कानून है. यदि इनको ईडी और सीबीआई के खिलाफ कोई शिकायत है तो कोर्ट में जाना चाहिए.

एनआईए भाजपा के विंग की तरह कर रही है व्यवहार

भूपतिनगर में जांच के दौरान एनआईए अधिकारियों के सामने कुछ प्रदर्शनकारियों द्वारा प्रदर्शन करने को लेकर तृणमूल नेता कुणाल घोष ने कहा, “हमने पहले ही कहा था कि भाजपा नेता एनआईए के अफसरों से मिल रहे हैं और तृणमूल नेताओं की लिस्ट दे रहे हैं. ममता बनर्जी ने आज साफ तौर पर कह दिया कि भाजपा को फायदा पहुंचाने के लिए एनआईए भाजपा के विंग की तरह व्यवहार कर रही है. तृणमूल केन्द्रीय एजेंसियों से नहीं डरती है.

Exit mobile version