WB News : तृणमूल व भाजपा समर्थकों में भीषण झड़प के बाद राज्यपाल बोस कूचबिहार के दिनहाटा हुए रवाना

WB News : राज्यपाल सीवी आनंद बोस बुधवार को कई कार्यक्रम रद्द कर दिनहाटा जा रहे हैं. उत्तर बंगाल विकास मंत्री उदयन गुहा ने राज्यपाल पर कटाक्ष किया है. उन्होंने संकेत में राज्यपाल पर पक्षपात का आरोप लगाया है.

By Shinki Singh | March 20, 2024 2:21 PM
an image

WB News : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस (Governor CV Anand Bose) बुधवार को कूचबिहार जिले के दिनहाटा का दौरा करेंगे.दिनहाटा में तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के समर्थकों के बीच कल झड़प हुई थी. राज्यपाल बोस बुधवार को दोपहर में बागडोगरा के लिए उड़ान भरेंगे और फिर दिनहाटा जाएंगे. तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के समर्थकों के बीच झड़प की घटना तब हुई जब दिनहाटा में मंगलवार की शाम को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक द्वारा संबोधित एक जनसभा संपन्न हुई और कुछ मीटर की दूरी पर टीएमसी नेता और राज्य मंत्री उदयन गुहा के नेतृत्व में एक रैली शुरु होने वाली थी. प्रमाणिक ने दावा किया कि जब उनका काफिला इलाके से गुजर रहा था, तभी टीएमसी की रैली वाली जगह से पथराव किया गया.

मंत्री उदयन गुहा ने राज्यपाल के दौरे पर किया कटाक्ष

राज्यपाल सीवी आनंद बोस बुधवार को कई कार्यक्रम रद्द कर दिनहाटा जा रहे हैं. उत्तर बंगाल विकास मंत्री उदयन गुहा ने राज्यपाल पर कटाक्ष किया है. उन्होंने संकेत में राज्यपाल पर पक्षपात का आरोप लगाया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “माननीय राज्यपाल, मैंने सुना है कि आप दिनहाटा आ रहे हैं. निष्पक्ष जांच के लिए केंद्रीय मंत्री को लाया जाना चाहिए. सत्ता पक्ष ने बार-बार बीजेपी के लिए सुर बुलंद करते हुए राज्यपाल पर बीजेपी के लिए काम करने का आरोप लगाया है. राज्य मंत्री संकेत में यही बताना चाहते हैं.

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी की हालत अब स्थिर, मुख्यमंत्री को पीछे से कैसे लगी चोट जांच जारी

Exit mobile version