उपराष्ट्रपति धनखड़ से मिले राज्यपाल सीवी आनंद बोस

राज्यपाल डॉ सीवी आनंद बोस ने शुक्रवार को उपराष्ट्रपति व बंगाल के पूर्व राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात की.

By Prabhat Khabar News Desk | May 24, 2024 9:51 PM

कोलकाता. राज्यपाल डॉ सीवी आनंद बोस ने शुक्रवार को उपराष्ट्रपति व बंगाल के पूर्व राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात की. राज्यपाल बोस बुधवार को दिल्ली के लिए रवाना हो गये थे. उन्होंने उपराष्ट्रपति से मिलने का समय मांगा था. उपराष्ट्रपति ने उन्हें शुक्रवार सुबह मिलने का समय दिया. शुक्रवार को वह उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मिलने के लिए पहुंचे. राज्यपाल व राष्ट्रपति के बीच काफी देर तक बातचीत हुई. लेकिन यह पता नहीं चल पाया है कि क्या चर्चा हुई. गौरतलब है कि पुलिस ने हाल ही में राज्यपाल पर लगे छेड़खानी के आरोपों की जांच शुरू कर दी है. भले ही पुलिस सीधे तौर पर राज्यपाल की जांच नहीं कर सकती, लेकिन राजभवन के तीन कर्मचारियों को बुलाकर पूछताछ की थी. माना जा रहा है कि बोस ने इस मामले पर सलाह लेने के लिए ही उपराष्ट्रति से मुलाकात की है. उपराष्ट्रपति बंगाल के पूर्व राज्यपाल रह चुके हैं. वह स्वयं कानूनी विशेषज्ञ भी हैं. गौरतलब है कि राजभवन में एक अस्थायी महिला कर्मचारी की शिकायत पर उठे विवाद ने राज्य की राजनीति में उबाल ला दिया है. राजभवन की ओर से जारी एक बयान में इस आरोप का खंडन किया गया है. राजभवन ने कहा कि पूरा मामला राजनीति से प्रेरित है. राज्यपाल बोस ने भी हाल ही में कहा था कि वह राजभवन में किसी भी तरह की ”दीदीगीरी” स्वीकार नहीं करेंगे. ऐसे में आनंद बोस की पूर्व राज्यपाल धनखड़ से मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version