राज्यपाल ने की कोलकाता पुलिस आयुक्त और डीसी सेंट्रल को हटाने की सिफारिश
राज्यपाल सीवी आनंद बोस और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच तकरार बढ़ती जा रही है. सुश्री बनर्जी के बयान के खिलाफ राज्यपाल ने हाइकोर्ट में मानहानि का केस दायर करने की बात की है. अब राज्यपाल ने एक और बड़ा कदम उठाते हुए कोलकाता पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल और डिप्टी कमिश्नर (डीसी) सेंट्रल इंदिरा मुखर्जी को हटाने की सिफारिश की है.
केंद्र सरकार को लिखा पत्र
संवाददाता, कोलकाता
राज्यपाल सीवी आनंद बोस और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच तकरार बढ़ती जा रही है. सुश्री बनर्जी के बयान के खिलाफ राज्यपाल ने हाइकोर्ट में मानहानि का केस दायर करने की बात की है. अब राज्यपाल ने एक और बड़ा कदम उठाते हुए कोलकाता पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल और डिप्टी कमिश्नर (डीसी) सेंट्रल इंदिरा मुखर्जी को हटाने की सिफारिश की है.
राजभवन सूत्रों के मुताबिक, राज्यपाल ने इस संबंध में केंद्र के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग को पत्र भेजा है. संविधान के अनुच्छेद 361 के अनुसार, राज्यपाल को कुछ सुरक्षा अधिकार प्राप्त हैं. ऐसे में उनके खिलाफ कोई आपराधिक जांच नहीं की जा सकती है, लेकिन कोलकाता पुलिस ने राजभवन की एक अस्थायी महिला कर्मचारी की शिकायत के आधार पर जांच शुरू की है. राजभवन सूत्रों के मुताबिक, राज्यपाल को लगता है कि उनके खिलाफ यह जांच संविधान का उल्लंघन है. इस बार इसी कारण से राज्यपाल ने कलकत्ता पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल और डीसी सेंट्रल इंदिरा मुखर्जी को हटाने की सिफारिश की है. सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने राजधानी दिल्ली स्थित केंद्र के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग को भी पत्र भेजा है.
महिला कर्मचारी के उत्पीड़न के आरोप पर बवाल: राज्यपाल के खिलाफ राजभवन की एक अस्थायी महिला कर्मचारी की शिकायत पर बंगाल के सियासी गलियारों में खूब हंगामा मचा हुआ है. महिला ने राज्यपाल के खिलाफ उत्पीड़न की शिकायत पुलिस से की. उस शिकायत के मद्देनजर कोलकाता पुलिस ने एक टीम बनायी और जांच शुरू की. हालांकि, उस पूछताछ के मद्देनजर लालबाजार की ओर से उनकी स्थिति स्पष्ट की गयी थी. कहा गया, यह किसी व्यक्ति विशेष के खिलाफ जांच नहीं है, बल्कि एक विशेष आरोप के मद्देनजर जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है