25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य में खतरे में महिलाओं की सुरक्षा : सीवी आनंद बोस

उत्तर दिनाजपुर के चोपड़ा में मध्यस्थता के नाम पर एक महिला और एक युवक की पिटाई का आरोप तृणमूल कांग्रेस के तजीमुल इस्लाम पर लगा है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. इस बीच, राज्यपाल सीवी आनंद बोस को मंगलवार को घटना की जानकारी लेने के लिए चोपड़ा जाना था. लेकिन राज्यपाल चोपड़ा गये बिना ही सिलीगुड़ी से लौट आये. राज्यपाल सिलीगुड़ी के स्टेट गेस्ट हाउस से लौटे. हालांकि, सुबह एयरपोर्ट से उतरने के बाद उन्होंने कूचबिहार की पीड़िता से बात की, लेकिन उन्होंने चोपड़ा जाने का फैसला रद्द कर दिया.

कोलकाता.

उत्तर दिनाजपुर के चोपड़ा में मध्यस्थता के नाम पर एक महिला और एक युवक की पिटाई का आरोप तृणमूल कांग्रेस के तजीमुल इस्लाम पर लगा है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. इस बीच, राज्यपाल सीवी आनंद बोस को मंगलवार को घटना की जानकारी लेने के लिए चोपड़ा जाना था. लेकिन राज्यपाल चोपड़ा गये बिना ही सिलीगुड़ी से लौट आये. राज्यपाल सिलीगुड़ी के स्टेट गेस्ट हाउस से लौटे. हालांकि, सुबह एयरपोर्ट से उतरने के बाद उन्होंने कूचबिहार की पीड़िता से बात की, लेकिन उन्होंने चोपड़ा जाने का फैसला रद्द कर दिया.

सूत्रों के मुताबिक, यह बताया गया कि राज्यपाल नहीं चाहते थे कि चोपड़ा जायें, क्योंकि यह बात सामने आयी थी कि चोपड़ा की पीड़िता या उसका परिवार खुलकर बोलने को तैयार नहीं है. स्थानीय सूत्रों का यह भी कहना है कि अगर राज्यपाल चोपड़ा आते, तो उन्हें काले झंडे दिखाये जाते. इसका आभास होने पर शायद राज्यपाल ने चोपड़ा जाने का विचार रद्द कर दिया. पीड़ितों के लिए राजभवन के दरवाजे हमेशा खुले

वहीं, राज्यपाल ने कहा कि राजभवन के दरवाजे हमेशा खुले हैं. कोई भी पीड़ित आ सकता है. उन्होंने कहा : मुझसे मिली एक अन्य पीड़िता से बात करने का मेरा अनुभव यह है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का बंगाल महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं है. महिलाओं की सुरक्षा खतरे में है. साथ ही उन्होंने कहा कि समस्या के समाधान का रास्ता खोजा जा रहा है. मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी मुझे रिपोर्ट करने की है, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. सरकार हिंसा को प्रायोजित कर रही है. यह बहुत चिंता का विषय है.मुख्यमंत्री के खिलाफ अपने मानहानि मुकदमे के बारे में राज्यपाल ने कहा : मैंने मानहानि का मुकदमा दायर किया है.

क्या है घटना

उल्लेखनीय है कि चोपड़ा में एक पुरुष व एक महिला की बांस की छड़ी से पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद हंगामा मचा हुआ है. वीडियो में जोड़े को बांस की छड़ी से पीटते हुए दिख रहे शख्स की पहचान तजमुल उर्फ ”जेसीबी” के रूप में की गयी, जिसके बारे में दावा किया गया कि वह स्थानीय तृणमूल नेता है. बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने कहा कि यह जोड़ा कथित तौर पर अवैध संबंध में था, जिसके कारण कंगारू अदालत (भीड़ द्वारा संचालित कोर्ट) के निर्देश पर उन्हें कोड़े मारे गये. राज्यपाल इस पीड़ित महिला से जाकर मिलना चाहते थे, लेकिन महिला के नये बयान जारी होने के बाद संभवत: राज्यपाल चोपड़ा गये बगैर लौट कर आ गये.

राज्यपाल के स्वागत की तैयारी की थी लेकिन वह नहीं आये : तृणमूल विधायक

इस बीच, तृणमूल विधायक हमीदुल रहमान ने कहा : हमने राज्यपाल के स्वागत की तैयारी की थी, लेकिन वह आये नहीं. अगर आते, तो वास्तविक जानकारी सामने आती. यह उन पर निर्भर है कि वह नहीं आये. जेसीबी से रिश्ते को लेकर इस विधायक ने कहा : मैं उसके घर जाकर हल नहीं चलाता. कानूनी व्यवस्था चाहे जो भी हो, जेसीबी जो गलत कर रहा है, उसे सजा दी जायेगी. मैं कहता हूं कि यह दुखद घटना है. उसे गलती की सजा मिलेगी. सुना है कि राज्यपाल आ सकते हैं. लेकिन आये नहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें