Chopra Assault Case : राज्यपाल ने किया कटाक्ष कहा, सरकार के समर्थन से राज्य में एक के बाद एक हिंसा की घटनाएं जारी

Chopra Assault Case : राज्यपाल ने कहा, राज्य में हिंसा जारी है. बंगाल की सड़कों पर खून बह रहा है. गुरुदेव की ही धरती पर ऐसा हो रहा है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है, दर्दनाक है.

By Shinki Singh | July 2, 2024 2:39 PM
an image

Chopra Assault Case : पश्चिम बंगाल में चोपड़ा कांड से राज्य की राजनीति में हड़कंप मच गया है. राज्यपाल सीवी आनंद बोस ((CV Anand Bose) मंगलवार को चोपड़ा का दौरा करने वाले थे. लेकिन राजभवन सूत्र के मुताबिक राज्यपाल ने अचानक चोपड़ा का दौरा रद्द कर दिया. राज्यपाल सीवी आनंद बोस मंगलवार सुबह सिलीगुड़ी से फिर दिल्ली के लिए रवाना हो गये. इस बीच राज्यपाल सिलीगुड़ी सर्किट हाउस में संवाददाता सम्मेलन किया. इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि जो समाज महिलाओं की सुरक्षा नहीं कर सकता, वह सभ्य समाज नहीं माना जाता है. बंगाल में सरकार के समर्थन से राज्य में एक के बाद एक हिंसा की घटनाएं जारी. बंगाल की सड़कों पर खून बह रहा है. गुरुदेव की ही धरती पर ऐसा हो रहा है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है, दर्दनाक है.

राज्यपाल ने पीड़ितों से फोन पर की बात

एक अन्य सूत्र के मुताबिक, यह भी पता चला है कि चोपड़ा के पीड़ितों से बात की गई है, भले ही राज्यपाल उनसे मिले नहीं हैं. राज्यपाल ने सिलीगुड़ी में बैठकर पीड़ितों से फोन पर बात की. वहीं, उन पीड़ितों के कोलकाता के राजभवन जाकर राज्यपाल से मिलने की भी चर्चा है. एक सूत्र के मुताबिक, पीड़ितों को सोमवार से ही धमकी दी जा रही थी ताकि वे राज्यपाल से न मिलें. इसीलिए उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात नहीं की.

West Bengal Assembly : राज्यपाल बोस ने चोपड़ा की घटना पर ममता बनर्जी से मांगी रिपोर्ट, भाजपा का विधानसभा परिसर में धरना जारी

आरोपियों को मिले सजा

पीड़ित महिला का कहना है कि बिना इजाजत मेरा वीडियो किसने वायरल किया? मैं चाहता हूं कि उसे सजा मिले. पीड़ित युवती ने कहा कि उसे पुलिस पर पूरा भरोसा है. उनका मानना ​​है कि पुलिस कार्रवाई करेगी और आरोपियों को सजा मिलेगी.

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव में 5 विधानसभा क्षेत्रों के वोटरों ने नयी कहानी गढ़ी

Exit mobile version