चुनाव के बाद हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करें राज्यपाल : शुभेंदु

शुभेंदु अधिकारी ने राज्यपाल सीवी आनंद बोस से राज्य के उन क्षेत्रों का दौरा करने का गुरुवार को आग्रह किया, जहां से ‘चुनाव बाद हिंसा’ की खबरें हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | June 7, 2024 12:53 AM

संवाददाता, कोलकाता

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता शुभेंदु अधिकारी ने राज्यपाल सीवी आनंद बोस से राज्य के उन क्षेत्रों का दौरा करने का गुरुवार को आग्रह किया, जहां से ‘चुनाव बाद हिंसा’ की खबरें हैं. राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता अधिकारी ने बोस को पत्र लिखकर कहा कि यह पश्चिम बंगाल की संस्कृति बन गयी है कि चुनाव परिणाम सामने आने के बाद तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला करते हैं. उन्होंने कहा : जैसा कि अब बंगाल के साथ पर्याय बन गया है, सत्तारूढ़ सरकार के गुंडे चार जून को आम चुनाव के परिणामों की घोषणा के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं पर हिंसक हो गये हैं.

भाजपा नेता ने राज्यपाल से उन क्षेत्रों का दौरा करने का आग्रह किया, जहां से ‘चुनाव के बाद हिंसा’ की खबरें आ रही हैं. साथ ही यह भी सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि किसी की जान न जाये और 2021 के विधानसभा चुनावों के बाद हुई भयावह हिंसा की पुनरावृत्ति न होने पाये. तृणमूल कांग्रेस के नेता शांतनु सेन ने कहा कि भाजपा को राज्य की जनता द्वारा दिये गये जनादेश को स्वीकार करना चाहिए. उन्हें नाटक बंद करना चाहिए क्योंकि संदेशखाली में उनकी साजिश ‘बेनकाब’ हो गयी है.

शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि हालांकि चुनाव के बाद राज्य में केंद्रीय सशस्त्र अर्द्धसैनिक बल (सीएपीएफ) तैनात हैं, लेकिन इन बलों का उपयोग ‘बिगड़ती स्थिति को नियंत्रित करने के लिए नहीं किया जा रहा,’ जहां भाजपा के कार्यकर्ताओं को राज्य में सत्तारूढ़ सरकार के ‘गुंडों’ द्वारा निशाना बनाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version