राज्यपाल ने परिवार के साथ किये रामलला के दर्शन
इस मौके पर उनकी पत्नी के अलावा परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे.
कोलकाता. राज्यपाल डॉ सीवी आनंद बोस ने अपने परिवार के साथ रामलला का दर्शन किये. इस मौके पर उनकी पत्नी के अलावा परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे. कोलकाता से बीते दिन राज्यपाल अयोध्या पहुंचे और वहां पर रामलला के दर्शन कर पूजा की. सरकारी तामझाम से दूर राज्यपाल अपने परिवार के साथ आम श्रद्धालु के रूप में वहां पहुंचे इस मौके पर श्री बोस ने रामलला से इस देश को भ्रष्टाचारियों, देशद्रोहियों, आतंकवादियों व हिंसा से बचाने की कामना की. अपने ऑडियो संदेश में राज्यपाल ने कहा कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए वह पश्चिम बंगाल समेत पूरे देश के लोगों की बेहतरी के लिए भगवान राम से कामना की है. यह किसी व्यक्ति विशेष के लिए पूजा नहीं हैं, बल्कि समग्र देश की बेहतरी के लिए की गयी कामना है. चूंकि पश्चिम बंगाल में शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव करने के लिए चुनाव आयोग तत्पर है. ऐसे में राज्यपाल का यह बयान काफी अहम माना जा रहा है. राज्यपाल ने राम लला के दर्शन करने के बाद सरयू तट पर दीपदान किया और कहा कि रामायण हमलोगों की आत्मा में है. ईश्वर जिसकी रक्षा करते हैं, उसे कोई मार नहीं सकता है.