श्री जैन विद्यालय में महावीर जयंती का भव्य आयोजन

श्री जैन विद्यालय के प्रांगण में महावीर जयंती का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2024 1:48 AM

कोलकाता. श्री जैन विद्यालय के प्रांगण में महावीर जयंती का आयोजन किया गया. विद्यालय के पारसमल सभागार में इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का संचालन विद्यालय की शिक्षिका सुमिता कौशिक ने किया. इस अवसर पर समाज से जुड़े प्रभावी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे. जैन सभा के आधार स्तंभ सरदारमल कंकरिया, विद्यालय के कार्यकारी समिति के अध्यक्ष विनोद कांकरिया, विद्यालय प्रबंध समिति के मंत्री मनोज बोथरा इस अवसर पर उपस्थित थे. निर्णायक की भूमिका में प्रोफेसर किरण सिपानी और डॉक्टर बसुमति डागा यहां उपस्थित थीं. सभागार खचाखच विद्यार्थियों शिक्षकों शिक्षिकाओं से भरा हुआ था. सभा के कुछ गणमान्य लोग भी इस अवसर पर उपस्थित थे. कार्यक्रम का प्रारंभ तनुश्री चटर्जी द्वारा णमोकार मंत्र के गायन के साथ हुआ. कुल आठ प्रतिभागियों ने इस प्रतियोगिता में अपनी सशक्त दावेदारी पेश की. इस प्रतियोगिता में रौनक गुप्ता प्रथम स्थान पर रहे और उन्हें कुल ₹5100 की नगद पुरस्कार राशि दी गयी, दूसरेस्थान पर जय पांडे रहे 3000 रुपये की नकद राशि दी गयी और तीसरे स्थान पर देवांश तिवारी रहे. इस अवसर पर सरदारमल कांकरिया ने जल संरक्षण को विशेष महत्व दिया और

विद्यार्थियों तथा शिक्षकों को आगाह किया कि किसी भी तरह विद्यालय परिसर में जल की एक बूंद की भी बर्बादी ना होने पाये. समाजसेवी प्रकाश पारख इस कार्यक्रम के अध्यक्ष थे. उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि भविष्य में जब अपने पैरों पर खड़े हों तो यह अवश्य सुनिश्चित करें कि अपनी कमाई की एक राशि समाज के शोषित वंचित पीड़ित लोगों के

मदद में खर्च करें. प्रबंध समिति के अध्यक्ष विनोद कांकरिया ने कहा कि आज के संदर्भ में महावीर और उनके आदर्शों की प्रासंगिकता बहुत बढ़ गयी है बच्चे यदि महावीर के जीवन से अनुप्रेरित होते हुए उनका एक अंश भी अनुकरण करें तो न जाने कितनी समस्याओं का

सहज समाधान निकल सकता है. कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ और अंत में धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय प्रबंध समिति के मंत्री मनोज बोथरा ने किया.

Next Article

Exit mobile version