तांत कारीगरों को 1.12 करोड़ का अनुदान

दुर्गापूजा में अब मात्र तीन महीने का समय बाकी है और इससे पहले राज्य सरकार ने बंगाल के बुनकरों के लिए बड़ी घोषणा की है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 14, 2024 1:31 AM

संवाददाता, कोलकाता . दुर्गापूजा में अब मात्र तीन महीने का समय बाकी है और इससे पहले राज्य सरकार ने बंगाल के बुनकरों के लिए बड़ी घोषणा की है. राज्य सरकार ने बुनकरों अर्थात तांत कारीगरों के विकास के लिए 1 करोड़ 12 लाख रुपये स्वीकृत किये हैं. यह अनुदान पूर्बस्थली एक नंबर ब्लॉक के बाघपुर हैंडलूम क्लस्टर डेवलपमेंट सोसाइटी को दिया गया है. पूर्वस्थली स्थित तंतुज भवन में विभागीय मंत्री स्वपन देबनाथ ने एक बैठक की और उसके बाद ही इसकी जानकारी दी. मंत्री ने कहा कि बैठक में बुनकरों को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा हथकरघा संरक्षण के लिए उठायी गयी योजना के बारे में बताया गया. पूजा से पहले बुनकरों से कपड़ा खरीदा जायेगा, इसके लिए श्रीरामपुर और धात्रीग्राम में दो कैंप बनाये जायेंगे. मंत्री ने कहा कि हथकरघा अधिकारियों ने बुनकरों के साथ बैठक की. करीब 100 बुनकरों को हथकरघा से संबंधित उपकरण उपलब्ध कराये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version