कृषकों के लिए समूह का गठन किया गया
इस योजना में किसानों को एकजुट किया जायेगा.
जामुड़िया. जामुड़िया विधानसभा अंतर्गत श्यामला ग्राम पंचायत में जामुड़िया कृषि क्रांति द्वारा एफपीओ (फार्मर प्रोड्यूसर आर्गेनाइजेशन) के तहत श्यामला ग्राम पंचायत में एक समूह का गठन किया गया, जिसके अंतर्गत इस क्षेत्र के किसानों को फार्म जमा करने को कहा गया ताकि वे इस समूह का हिस्सा बन सके. श्यामला ग्राम पंचायत से जुड़े एक व्यक्ति ने कहा कि पश्चिम बंगाल राज्य सरकार विभिन्न ब्लॉक स्तरों और पंचायत स्तरों पर ऐसे एफपीओ का गठन करके किसानों को एक छत के नीचे लाने की कोशिश कर रही है, ताकि उन्हें विभिन्न परियोजनाओं का लाभ मिल सके. उन्होंने कहा कि बांकुड़ा के अर्धग्राम इलाके से सुजन मुखर्जी आये थे. सुजन मुखर्जी ने बताया कि पूरे राज्य में ऐसे संगठन बनाये जा रहे हैं, ताकि किसानों को उनकी खेती का लाभ मिल सके. इस योजना में किसानों को एकजुट किया जायेगा. उन्हें राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ मिलेगा, ताकि वे अपनी उपज का उचित मूल्य प्राप्त कर सकें. उन्होंने कहा, इस तरह से पश्चिम बंगाल के हर ब्लॉक में सहकारी समितियों का गठन किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है