कुल्टी. भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) अंतर्गत दामागोड़िया कोलियरी परियोजना के अधीन आरए माइनिंग ठेका कंपनी में चोरी की घटना को लेकर गार्ड तथा चोरी के बीच जमकर मुठभेड़ हो गयी. चोरों को भगाने के लिए गार्ड ने हवा में गोलियां चलायीं. बीसीसीएल के दामागोड़िया कोलियरी में कोयला खनन के लिअ आरए माइनिंग नामक ठेका कंपनी को ठेका मिली है. तकरीबन एक महीने से कार्य शुरू किया गया है. उक्त कंपनी में चोरों का उपद्रव लगातार जारी है. बताया जा रहा है कि गत सात अगस्त की आधी रात को चोरों का एक दल, कंपनी के कैंपस में दीवार फांद कर घुस गया था तथा मौका देख कंटेनर रूपी बाथरूम से लोहे का दरवाजा उखाड़ लिया. आहट मिलते ही गार्डने चोरों का पीछा किया तथा दोनों के बीच मुठभेड़ होने लगी. गार्ड ने अंत में चोर को भागने के लिऐ हवा में गोलियां दागनी शुरू कर दी. हालांकि चोर दरवाजा लेकर फरार हो गये. पहले भी हुई है चोरी : कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर राजा पिल्ले के मुताबिक दरवाजा चोरी होने से पहले गत चार अगस्त को कैंपस से लोहे का एंगल चोरी कर लिया गया था. हालांकि उक्त घटना से पहले सबनपुर पेंच के लिए काम करने आये कंपनी के अधीन एनटीसी नामक ठेका कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर हरिद्वार उपाध्याय के मुताबिक कंपनी के भारत बेंच वाहन से चार बैटरी चोरी कर लिये गये थे. उक्त बैटरी का कुल कीमत 48 हजार रुपये है. गत बुधवार को चोरी की घटना को लेकर कार्य में तैनात गार्ड मनोरंजन सिन्हा ने बताया कि गोली चली है. लेकिन किसने चलाई पता नही है. उस वक्त दूसरे गार्ड की ड्यूटी थी. सूत्रों के मुताबिक दो राउंड हवा में गोलियां दागी गयीं. प्रबंधक के मुताबिक घटना को लेकर चौरंगी फांड़ी पुलिस को सूचना दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है