सामाजिक दायित्व निर्वहन में भी बीएमएस आगे

इसीएल सालानपुर एरिया के गेस्ट हाउस संलग्न स्थित सामुदायिक भवन में मंगलवार को भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) का 70वां स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि इसीएल के महाप्रबंधक (सिविल) अभय कुमार उपस्थित रहे. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 23, 2024 9:45 PM

रूपनारायणपुर.

इसीएल सालानपुर एरिया के गेस्ट हाउस संलग्न स्थित सामुदायिक भवन में मंगलवार को भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) का 70वां स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि इसीएल के महाप्रबंधक (सिविल) अभय कुमार उपस्थित रहे. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर किया गया. 70 जरूरतमंद महिलाओं को साड़ी व मिष्ठान प्रदान किया गया और 90 स्कूली बच्चों को पाठ्य सामग्री, छाता तथा मिठाई प्रदान की गयी. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ (बीएमएस) के कार्यकारी अध्यक्ष जयनाथ चौबे में कहा कि बीएमएस सिर्फ श्रमिकों के हित को लेकर ही कार्य नहीं करता है बल्कि उनके परिजनों व इलाके के लोगों के सुख सुविधा के लिए निरंतर कार्य कर रहा है. बीएमएस अपने सामाजिक दायित्वों के निर्वहन में अग्रणी भूमिका निभा रहा है. उन्होंने संगठन के धेय्य लक्ष्य पर प्रकाश डाला. मुख्य अतिथि महाप्रबंधक (सिविल) श्री कुमार ने बीएमएस के रीति नीति के अनुरूप मिलकर काम करने का आह्वान किया. सालानपुर के अभियन्ता(सिविल) प्रकाश सिंह, गोविंद माजी ने सम्बोधित किया. जेके नगर कोयलरी में भी धूमधाम से बीएमएस का स्थापना दिवस मनाया गया. इस कार्यक्रम में सर्व प्रथम झन्डोतोलन संघ के अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष जय नाथ चौबे ने की. 90 स्कूली बच्चों को पाठ्य सामग्री एवं छाता तथा मिष्ठान वितरित किया गया. कार्यक्रम में अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के नरेंद्र कुमार सिंह, खान श्रमिक कांग्रेस के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, महामंत्री मृतुन्जय सिंह, प्रदेश के मंत्री महेंद्र गुप्ता, धनन्जय पांडे, गोविंद माजी, जय प्रकाश पांडे, दयाचंद नोनिया, अरुप मंडल, नवल किशोर सिंह आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन सोमनाथ चटर्जी एवं प्रीति कोना चक्रवर्ती ने किया. धन्यवाद ज्ञापन अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version