‘होप’ पुनर्वास केंद्र में चला पौधरोपण अभियान
शहर के विधाननगर में एनएसपीसीएल द्वारा संचालित विशेष बच्चों के लिए ‘होप’ पुनर्वास केंद्र में रोटरी क्लब दुर्गापुर सेंट्रल द्वारा अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति विधाननगर के साझा सहयोग से पौधरोपण अभियान चलाया गया.
दुर्गापुर.
शहर के विधाननगर में एनएसपीसीएल द्वारा संचालित विशेष बच्चों के लिए ‘होप’ पुनर्वास केंद्र में रोटरी क्लब दुर्गापुर सेंट्रल द्वारा अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति विधाननगर के साझा सहयोग से पौधरोपण अभियान चलाया गया. होप परिसर में पौधरोपण के दौरान रोटरी क्लब की अध्यक्ष रोटेरियन अनुजा अग्रवाल के अलावा महिला समिति की अध्यक्ष अनीता महेश्वरी, सचिव कविता शराफ के अलावा कई लोग उपस्थित रहें. इस दौरान होप के अधिकारी और सभी शिक्षक भी मौजूद थे. होप के अधिकारियों की देखरेख में बच्चों ने पौधरोपण अभियान में सक्रिय रूप से हिस्सा लिया. इस दौरान काफी संख्या में फल देने वाले पौधे लगाये गये. मौके पर उपस्थित अनीता माहेश्वरी ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा के लिए समाज के सभी लोगो को आगे आने की जरूरत है. पौधे लगाने के साथ साथ पर्यावरण को लेकर लोगों को जागरूक होने होगा. पौधा लगाने भर से काम नहीं चलेगा. उसकी देखभाल भी करने की जरूरत है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है