10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

16 की रात 11 बजे से अगले दिन सुबह सात बजे तक बंद रहेगा चेतला ब्रिज

टॉली नाला पर बने चेतला ब्रिज के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए वहां कुछ समय के लिए यातायात व्यवस्था को नियंत्रित करने का फैसला लिया गया है. कोलकाता ट्रैफिक पुलिस की ओर से इसे लेकर आम लोगों को गाइडलाइन जारी की गयी है, जिसमें अगले रविवार को कुछ घंटों के लिए ब्रिज को बंद रखने की जानकारी दी गयी है.

कोलकाता.

टॉली नाला पर बने चेतला ब्रिज के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए वहां कुछ समय के लिए यातायात व्यवस्था को नियंत्रित करने का फैसला लिया गया है. कोलकाता ट्रैफिक पुलिस की ओर से इसे लेकर आम लोगों को गाइडलाइन जारी की गयी है, जिसमें अगले रविवार को कुछ घंटों के लिए ब्रिज को बंद रखने की जानकारी दी गयी है.

कोलकाता ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, 16 जून की रात 11 बजे से अगले दिन सुबह सात बजे तक इस ब्रिज पर वाहनों की आवाजाही बाधित रहेगी. इस दौरान केवड़ातला श्मशान घाट के पास स्थित टॉली नाला पर बने इस ब्रिज पर विभिन्न तरह से परीक्षण कार्य कर इसकी सेहत की जांच की जायेगी. इस दौरान केएमडीए की देखरेख में चेतला ब्रिज का लोड परीक्षण, गतिशील भार परीक्षण, बेन्कलमेन बियर बीम डिफ्लेक्शन परीक्षण करने के लिए यातायात को नियंत्रित किया जा रहा है.

ब्रिज की सेहत की पहले भी कई बार जांच की जा चुकी है. केएमडीए की पहल और कोलकाता ट्रैफिक पुलिस की मदद से हर साल इस पुल की स्वास्थ्य जांच की जाती है. यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस पुल के भार उठाने की क्षमता का परीक्षण किया जाता है कि इस ब्रिज के भार उठाने की क्षमता कैसी है. हालांकि, उम्मीद की जा रही है कि निर्धारित समय के दौरान लोगों को ट्रैफिक नियंत्रित करने में थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

ब्रिज बंद होने के कारण इस दौरान कोलकाता ट्रैफिक पुलिस की तरफ से ब्रिज की तरफ आनेवाले वाहनों को अन्य रास्तों पर भेजा जायेगा, जिसमें चेतला सेंट्रल रोड पर पूर्व की ओर जाने वाले वाहनों को चेतला सेंट्रल रोड और राखल दास रोड के क्रॉसिंग से राखल दास रोड की ओर मोड़ दिया जायेगा, ताकि वाहन जज कोर्ट तक पहुंच सकें. इसके अलावा, पश्चिम की ओर जाने वाले वाहनों को आरबी एवेन्यू और प्रतापादित्य रोड क्रॉसिंग से डायवर्ट किया जायेगा, ताकि वे वाहन सदानंद रोड तक पहुंचने के लिए प्रतापदित्य रोड का सहारा ले सकें. कोलकाता ट्रैफिक पुलिस की तरफ से जानकारी दी गयी है कि सोमवार 17 जून को सुबह सात बजे से ब्रिज पर ट्रैफिक सेवा पहले की तरह से सामान्य कर दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें