गर्मी : निगम ने अपने कर्मचारियों के लिए जारी की गाइडलाइंस
स्वास्थ्य केंद्रों में ओआरएस के पर्याप्त पैकेट रखने का निर्देश दिया गया है
कोलकाता. भीषण गर्मी के मद्देनजर कोलकाता नगर निगम ने अपने कर्मचारियों के लिए गाइडलाइंस जारी की है. निगम के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में ओआरएस के पर्याप्त पैकेट रखने का निर्देश दिया गया है. निगम के दिशा-निर्देश में निम्न बातों का उल्लेख है- – ड्यूटी शेड्यूल के अनुसार पहले घंटे में सभी बाहरी कार्यों को पूरा करने को कहा गया है. – वार्डों में कार्य करने वाले कर्मचारियों को गर्मी से बचने के लिए छाता एवं चश्मा का उपयोग करने की सलाह दी गयी है. -ड्यूटी के दौरान लगातार आराम करने का भी सुझाव दिया गया है, ताकि वे शारीरिक और मानसिक रूप से ज्यादा तनाव में न आयें. – आउटडोर का कार्य करने वाले कर्मियों को पानी/ओआरएस घोल अपने साथ रखने की सलाह दी गयी है. मधुमेह या उच्च रक्तचाप पीड़ित कर्मियों को बार-बार ओआरएस पीने को कहा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है