Bengal Crime News : गुजरात के व्यवसायी से कॉल सेंटर का लाइसेंस दिलाने के नाम पर 17 करोड़ की धोखाधड़ी
Bengal Crime News : 2016 में व्यवसायी को आरोपियों ने लाइसेंस देने के नाम पर न्यूटाउन बुलाया. आरोप है कि वहां आरोपियों ने बंदूक की नोक पर उसे बंधक बनाकर रखा. उसके सामान और पासपोर्ट छीन लिये. अंत में व्यवसायी किसी तरह जान बचाकर होटल से भागकर गुजरात पहुंचा.
Bengal Crime News : गुजरात के सूरत के एक व्यवसायी को कॉल सेंटर (Call center) का लाइसेंस दिलाने के नाम पर 17 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का मामले सामने आया है. साथ ही लाइसेंस देने के नाम पर न्यूटाउन के एक होटल में बुलाकर उसे बंदूक की नोक पर बंधक बनाकर रखने का भी आरोप लगा है. कोर्ट के आदेश के बाद अंत में जांच करते हुए पुलिस ने आरोपी शुभोजीत मुखर्जी को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक, पीड़ित व्यवसायी का नाम निखिल कुमार प्रकाश भाई पटेल है. गुजरात के सूरत के साई श्रद्धा आउटसोर्सिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के निखिल ने गत पांच मई 2023 को बारासात कोर्ट में एक शिकायत दर्ज करायी थी.
व्यवसायी से सामान और उसके पासपोर्ट भी छीन लिये थे आरोपी
शिकायत के आधार पर अदालत के निर्देश पर बागुइहाटी थाने की पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपी को गिरफ्तार किया. निखिल का आरोप है कि 2009 में शुभोजीत मुखर्जी और सौमेन सेनगुप्ता नामक दो लोगों से उसका परिचय हुआ था. उन लोगों ने निखिल को खुद को एक प्रतिष्ठित कंपनी का निदेशक बताते हुए परिचय दिया था. व्यवसायी से संपर्क कर उसे तरह तरह से झांसा दे रहे थे. उसे कॉल सेंटर का लाइसेंस दिलाने के नाम पर 2009 से 2015 तक बैंक के माध्यम से 17 करोड़ रुपये लिया गया.
Rajeev Kumar : फिर बंगाल के पुलिस महानिदेशक बने राजीव कुमार, चुनाव के दौरान हटाया था आयोग ने
जालसाजों ने न्यूटाउन के होटल में बुलाकर बंदूक की नोक पर व्यवसायी को बंधक भी बनाकर रखा था
2016 में व्यवसायी को आरोपियों ने लाइसेंस देने के नाम पर न्यूटाउन बुलाया. आरोप है कि वहां आरोपियों ने बंदूक की नोक पर उसे बंधक बनाकर रखा. उसके सामान और पासपोर्ट छीन लिये. अंत में व्यवसायी किसी तरह जान बचाकर होटल से भागकर गुजरात पहुंचा. घर लौटकर परिवारवालों को सारी जानकारी दी. जान के खतरा को देख गुजरात में रह गया. फिर अंत में कोर्ट में शिकायत की. अदालत के निर्देश पर बागुईहाटी थाने की पुलिस ने गत तीन अप्रैल को शिकायत दर्ज कर जांच शुरू की. फिर शुभोजीत को गिरफ्तार किया गया. पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. इस मामले में एक और मुख्य आरोपी है, जिसकी तलाश की जा रही है. जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने कहा, भाजपा ने हारने का बना लिया है ट्रेंड