Loading election data...

उच्च माध्यमिक के नतीजे आठ मई को दोपहर एक बजे होंगे घोषित

उच्च माध्यमिक के नतीजे आगामी आठ मई, बुधवार को घोषित किये जायेंगे

By Prabhat Khabar News Desk | April 26, 2024 11:18 PM

कोलकाता. उच्च माध्यमिक के नतीजे आगामी आठ मई, बुधवार को घोषित किये जायेंगे. एक प्रेस कान्फ्रेंस के जरिये उच्च माध्यमिक शिक्षा पर्षद एक बजे नतीजों की घोषणा करेगी. छात्र अपने नतीजे विशेष वेबसाइट से बुधवार, आठ मई को तीन बजे से डाउनलोड कर पायेंगे. यह जानकारी उच्च माध्यमिक शिक्षा पर्षद के अध्यक्ष डॉ. चिरंजीव भट्टाचार्य ने शुक्रवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है.

मार्कशीट की हार्ड कॉपी व पास सर्टिफिकेट 10 मई से सुबह दस बजे से 55 वितरण केंद्रों पर उपलब्ध कराये जायेंगे. इसमें काउंसिल के चार रीजनल कार्यालय भी शामिल हैं. सभी स्कूल हेडमास्टर्स व टीचर इंचार्ज को मार्कशीट व सर्टिफिकेट उसी दिन छात्रों को वितरित करने के लिए कहा गया है. काउंसिल ने जानकारी दी है कि इसी दिन से पीपीएस (पोस्ट पब्लिकेशन स्क्रूटिनी) व पीपीआर (पोस्ट पब्लिकेशन रिव्यू) आवेदन पोर्टल सक्रिय कर दी जायेगी. इसका मतलब यह है कि नतीजों के साथ ही छात्र पीपीएस व पीपीआर के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस बार यह नियम दस मई से ही लागू होगा. छात्रों को अपना आवेदन तत्काल में करवाने के लिए प्रति सब्जेक्ट 600 रुपये शुल्क देना होगा. जबकि नॉर्मल में पीपीएस व पीपीआर करवाने के लिए प्रति सब्जेक्ट मात्र 150 रुपये शुल्क देना होता है. इसको लेकर बंगीय शिक्षा ओ शिक्षण कर्मी समिति के महासचिव स्वपन मंडल का कहना है कि पीपीएस, पीपीआर में तय की गयी फीस का निर्णय सही नहीं है. इससे अभिभावकों पर अनावश्यक आर्थिक दबाव बढ़ेगा. ऐसा निजी संस्थानों में किया जाता है. हमारा मानना है कि सरकारी प्रबंधन में यह वांछनीय नहीं है. पीपीएस व पीपीआर के लिए छात्र आवेदन करते हैं, क्योंकि कई बार उनको अपने नतीजों पर संदेह होता है लेकिन इतना शुल्क तय करना ठीक नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version