प्रतिनिधि, बशीरहाट . उत्तर 24 परगना जिले के हाड़ोआ थाना अंतर्गत पश्चिम मोहनपुर ग्राम में वैवाहिक जीवन में अशांति को लेकर एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को गोली मार दी और फरार हो गया. घायल महिला को एसएसकेएम में भर्ती कराया गया है. घायल महिला का नाम शंपा दास है. जबकि आरोपी का नाम असित सरदार है. पीड़िता बशीरहाट के मोहनपुर ग्राम पंचायत के पश्चिम मोहनपुर गांव का रहने वाली है. उसके मायकेवालों ने आरोप लगाया कि शुक्रवार तड़के एक हमलावर ने दुल्हन के घर की खिड़की से गोली मार दी. गोलियों की आवाज और महिला की चीख सुनकर सभी जाग गये. सूचना पाकर हारोआ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. महिला को कमर और पीठ में दो गोली मारी गयी. उसे कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में ले जाया भर्ती कराया गया है. उसकी हालत गंभीर बतायी गयी है. महिला के मायकेवालों के मुताबिक, शंपा की पहली शादी मिनाखां थाने के धुतुरदह निवासी असित सरदार से हुई थी. उनका एक बेटा भी है. हालांकि, रिश्ते में कड़वाहट के चलते दोनों में तलाक का मामला चल रहा है. बताया गया है कि इसी दौरान शंपा ने दूसरी शादी कर ली. बताया गया है कि इसी कारण पहले पति ने गोली मारी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है