अपनी खुशी से मां के पास जा रही हूं सुसाइड नोट लिख कर लगायी फांसी
मृतक का नाम मौमिता जंका बताया गया है. वह मेदिनीपुर टाउन इलाके की रहने वाली बतायी जाती है.
कोलकाता . हरिदेवपुर थानाक्षेत्र स्थित मोतीलाल गुप्ता रोड में शुक्रवार तड़के दो मंजिली इमारत के ग्राउंड फ्लोर में स्थित एक कमरे में एक नौकरानी को अपने मालिक के घर फंदे से लटके हालत में पाया गया. विद्यासागर स्टेट जनरल अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत करार दिया. मृतक का नाम मौमिता जंका बताया गया है. वह मेदिनीपुर टाउन इलाके की रहने वाली बतायी जाती है. हरिदेवपुर इलाके में रहने वाले कौशिक चक्रवर्ती के घर पर वह कुछ वर्षों से घरेलू नौकरानी का काम करती थी. वह कौशिक के दिव्यांग बेटे की देखरेख करती थी. उसकी खुदकुशी की खबर पाकर हरिदेवपुर थाने की पुलिस वहां पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस को प्राथमिक जांच में युवती के कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है. पुलिस के मुताबिक इस सुसाइड नोट में उसने लिखा है- मैं अपनी मां के पास अपनी इच्छा से जा रही हूं. इसके पीछे कोई जिम्मेवार नहीं है. जय मां काली, जय मां शारदा. पूछताछ में पता चला कि मौमिता की तीन बहनें हैं. हाल ही में उसकी मां की मौत हो गयी थी. तब से मौमिता उदास रह रही थी. उसे अपनी मां से काफी लगाव था. मां के जाने के बाद वह काफी अकेला महसूस कर रही थी. हो सकता है कि इसी कारण उसने यह कदम उठाया हो. पुलिस सूत्रों का कहना है कि मृतका की बहनों के अलावा वह जहां काम करती थी, वहां के लोगों का भी बयान लिया जा रहा है. उसके कमरे से जो सुसाइड नोट बरामद हुआ है, वह मौमिता ही लिखी है या नहीं, हैंड राइटिंग एक्सपर्ट के पास इसकी कॉपी भेजकर इसका मिलान किया जायेगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है